ETV Bharat / state

भिवानी में बंदरों का उत्पात, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, लोगों को कर रहे घायल - भाखड़ा ब्यास कर्मचारी यूनियन भिवानी

शहर में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है. बीबीएमबी पावर (fear of monkeys in Bhiwani) हाऊस स्थित प्रेमनगर काॅलोनी के लोग भी बंदरों से परेशान हैं. बंदरों के खौफ के कारण काॅलोनी में रहने वाले लोगों ने घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है.

fear of monkeys in Bhiwani
भिवानी में बंदरों का उत्पात
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 2:10 PM IST

भिवानीः भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की काॅलोनी में रह रहे लोग बंदरों से परेशान हैं. प्रेम नगर काॅलोनी (fear of monkeys in Bhiwani) में बंदरों के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बंदर घरों मे खाने का सामान ढूंढने के लिए घुसते हैं और फिर घर में जो भी मिलता है उस पर हमला कर घायल पर देते हैं. बंदरों के आतंक के कारण बच्चों ने भी घरों के बाहर खेलना छोड़ दिया है. कई लोग बंदरों के हमले में घायल हो चूके हैं लेकिन फिर भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धर पर बैठे हैं. बंदरों के झूंड काॅलोनी के घरों पर घूमते रहते हैं और जब उन्हें भूख लगती है तो फिर ये घरों को निशाना बनाते हैं.

भाखड़ा ब्यास कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुनील जाखड़, सचिव राकेश बूरा और (monkeys in bbmb colony bhiwani) अन्य कर्मचारियों ने बताया कि बंदरों ने काॅलोनी में उत्पात मचाया हुआ है. बंदरों के दल सारा दिन घरों पर मंडराते रहते हैं जिसके कारण लोग और बच्चे घरों से अकेले निकलने में घबराते हैं. कर्मचारियों ने घरों की छतों पर भी जाना छोड़ दिया है. महिलाओं ने कपड़े तक बाहर डालने छोड़ दिए हैं क्योंकि बंदर उठा कर ले जाते हैं और फाड़ देते हैं.

कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी प्रशासन से कई बार बंदरों से निजात (Bhakra Beas Employees Union bhiwani) दिलाने की मांग कर चूके हैं लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ है. कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रशासन बंदरों को पकड़ कर कहीं और छोड़े जिससे उनको राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगे नही मानी तो वो फिर प्रशासन के विरूद्ध रोष पर प्रदर्शन करेंगे. जब तक प्रशासन बंदरों को नहीं पकड़ता तब तक ये काॅलोनी मे उधम मचाते रहेंगे और लोगों का डर के साये में रहना पड़ेगा.

भिवानीः भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की काॅलोनी में रह रहे लोग बंदरों से परेशान हैं. प्रेम नगर काॅलोनी (fear of monkeys in Bhiwani) में बंदरों के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बंदर घरों मे खाने का सामान ढूंढने के लिए घुसते हैं और फिर घर में जो भी मिलता है उस पर हमला कर घायल पर देते हैं. बंदरों के आतंक के कारण बच्चों ने भी घरों के बाहर खेलना छोड़ दिया है. कई लोग बंदरों के हमले में घायल हो चूके हैं लेकिन फिर भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धर पर बैठे हैं. बंदरों के झूंड काॅलोनी के घरों पर घूमते रहते हैं और जब उन्हें भूख लगती है तो फिर ये घरों को निशाना बनाते हैं.

भाखड़ा ब्यास कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुनील जाखड़, सचिव राकेश बूरा और (monkeys in bbmb colony bhiwani) अन्य कर्मचारियों ने बताया कि बंदरों ने काॅलोनी में उत्पात मचाया हुआ है. बंदरों के दल सारा दिन घरों पर मंडराते रहते हैं जिसके कारण लोग और बच्चे घरों से अकेले निकलने में घबराते हैं. कर्मचारियों ने घरों की छतों पर भी जाना छोड़ दिया है. महिलाओं ने कपड़े तक बाहर डालने छोड़ दिए हैं क्योंकि बंदर उठा कर ले जाते हैं और फाड़ देते हैं.

कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी प्रशासन से कई बार बंदरों से निजात (Bhakra Beas Employees Union bhiwani) दिलाने की मांग कर चूके हैं लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ है. कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रशासन बंदरों को पकड़ कर कहीं और छोड़े जिससे उनको राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगे नही मानी तो वो फिर प्रशासन के विरूद्ध रोष पर प्रदर्शन करेंगे. जब तक प्रशासन बंदरों को नहीं पकड़ता तब तक ये काॅलोनी मे उधम मचाते रहेंगे और लोगों का डर के साये में रहना पड़ेगा.

Last Updated : Aug 4, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.