ETV Bharat / state

भिवानी में सरसों का उठान न होने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन - political

भिवानी की नई अनाज मंडी में सरसों की खरीद न होने के चलते सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं किसानों ने सरकार और मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:00 PM IST

भिवानी: नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने बुधवार को सैकड़ों किसानों ने सरसों की खरीद न होने के कारण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि बुधवार को निनाण और भिवानी जोनपाल की सरसों खरीद की बारी थी. वे सुबह चार बजे से ही मंडी पहुंचने लगे थे, लेकिन 9 बजे पता चला कि सरसों का उठान न होने के कारण जगह का अभाव है, इसलिए खरीद अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है.

गांव निनाण के रामेहर ने बताया कि किसानों को बेवजह परेशानी में डाला जा रहा है. अपने-अपने साथी किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली मांगकर सरसों लादकर यहां लाएं हैं. अब उन्हें अगले आदेशों तक इंतजार के लिए कहा जा रहा है. इससे किसानों की दिक्कत बढ़ेगी. गेहूं की कटाई भी अधर में लटकी हुई है.

किसान पदम सिंह धनखड़ ने कहा कि आज गांव निनाण व भिवानी जोनपाल की सरसों खरीद को लेकर बारी थी. लेकिन बिन किसी सूचना के खरीद स्थगित कर दी गई. वे अधिकारियों से मिलने के लिए मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे तो यहा भी कोई अधिकारी नहीं है. उनकी समस्या को लेकर न प्रशासन गंभीर है और न ही अधिकारी. सुनने मे तो यहां तक आ रहा है कि हैफेड की खरीद का टारगेट पूरा हो चुका है, इसीलिए बहानेबाजी बनाकर किसानों को टाला जा रहा है. किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने सरसों की खरीद न होने के विरोध में नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते किसान

इस बारे में मंडी सुपरवाईजर योगेश शर्मा से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि मंडी में सरसों डालने की जगह नहीं है. मौसम खराब होने के कारण उठान भी प्रभावित हो रहा है. इसीलिए उन्होंने मंगलवार शाम को ही निनाण व भिवानी जोनपाल के सरपंचों को सूचना भिजवा दी थी कि बुधवार को किसान अपनी सरसों लेकर न आए. उनके लिए निर्धारित कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. मंडी सुपरवाईजर ने कहा कि मौसम की खराबी के चलते भी कुछ गांवों का शैड्यूल बदला गया था. कुछ कथित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि सरकार की हिदायत है कि सरसों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

भिवानी: नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने बुधवार को सैकड़ों किसानों ने सरसों की खरीद न होने के कारण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि बुधवार को निनाण और भिवानी जोनपाल की सरसों खरीद की बारी थी. वे सुबह चार बजे से ही मंडी पहुंचने लगे थे, लेकिन 9 बजे पता चला कि सरसों का उठान न होने के कारण जगह का अभाव है, इसलिए खरीद अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है.

गांव निनाण के रामेहर ने बताया कि किसानों को बेवजह परेशानी में डाला जा रहा है. अपने-अपने साथी किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली मांगकर सरसों लादकर यहां लाएं हैं. अब उन्हें अगले आदेशों तक इंतजार के लिए कहा जा रहा है. इससे किसानों की दिक्कत बढ़ेगी. गेहूं की कटाई भी अधर में लटकी हुई है.

किसान पदम सिंह धनखड़ ने कहा कि आज गांव निनाण व भिवानी जोनपाल की सरसों खरीद को लेकर बारी थी. लेकिन बिन किसी सूचना के खरीद स्थगित कर दी गई. वे अधिकारियों से मिलने के लिए मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे तो यहा भी कोई अधिकारी नहीं है. उनकी समस्या को लेकर न प्रशासन गंभीर है और न ही अधिकारी. सुनने मे तो यहां तक आ रहा है कि हैफेड की खरीद का टारगेट पूरा हो चुका है, इसीलिए बहानेबाजी बनाकर किसानों को टाला जा रहा है. किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने सरसों की खरीद न होने के विरोध में नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते किसान

इस बारे में मंडी सुपरवाईजर योगेश शर्मा से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि मंडी में सरसों डालने की जगह नहीं है. मौसम खराब होने के कारण उठान भी प्रभावित हो रहा है. इसीलिए उन्होंने मंगलवार शाम को ही निनाण व भिवानी जोनपाल के सरपंचों को सूचना भिजवा दी थी कि बुधवार को किसान अपनी सरसों लेकर न आए. उनके लिए निर्धारित कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. मंडी सुपरवाईजर ने कहा कि मौसम की खराबी के चलते भी कुछ गांवों का शैड्यूल बदला गया था. कुछ कथित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि सरकार की हिदायत है कि सरसों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

Intro:चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है ।भाजपा की ओर से चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर को फिर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है .


Body:इस बारे में बात करते हुए किरण खेर ने कहा की पार्टी ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया है जिसके लिए वे पार्टी का धन्यवाद करती हैं उनका कि उनके कामों के दम पर उन्हें उम्मीद है कि चंडीगढ़ की जनता भी इस बार फिर से उन पर विश्वास जताया कि और उन्हें भारी मतों से विजय करेगी पवन बंसल के बारे में बात करते हुए कहा कि बंसल को उम्मीद नहीं होगी कि मुझे फिर से टिकट मिलेगी लेकिन मुझे फिर से टिकट मिलने से बंसल की फिल्में हड़कंप मच गया है इसके अलावा किरण खेर ने कहा कि हालांकि चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन भी टिकट की दौड़ में थे मगर टिकट मुझे देगी इससे भाजपा की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा और भाजपा के सभी नेता मिलकर काम करेंगे।
किरण खेर ने कहा अनुपम खेर चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ में आएंगे और काफी दिनों तक चंडीगढ़ में ही रहेंगे साथ उन्होंने कहा अनुपम खेर का उन्हें टिकट दिलाने में उतना ही हाथ है जितना मेरा उनकी फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.