ETV Bharat / state

Disabled People Strike In Bhiwani: भिवानी में दिव्यांगजनों की हड़ताल बीते 555 दिनों से जारी, विधायक घनश्याम सर्राफ ने मांगें जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

Disabled People Strike In Bhiwani: भिवानी में दिव्यांगों की हड़ताल पिछले 555 दिनों से लगातार जारी है. रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ ने दिव्यांगजनों को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही उनकी मांगों का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे.

Disabled People Strike In Bhiwani
भिवानी में दिव्यांगजनों की हड़ताल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2023, 7:40 PM IST

भिवानी उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग बीते 555 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी मांगें पूरी होती नजर आ रही है. रविवार को उनकी मांगों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ उनके धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दिव्यांगजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उनकी मांगों के लिए घनश्याम सर्राफ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे और अलगे सप्ताह के भीतर ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bhiwani Bribe Case: रिश्वत लेता SI गिरफ्तार, सदर थाने में दर्ज केस में धारा हटाने के नाम पर ली 15 हजार रुपये की रिश्वत

दिव्यांग संघ के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उनकी मांगें काफी लंबे समय से लंबित पड़ी है. आज उनके धरना प्रदर्शन को 555 दिन हो गए हैं. उनका धरना अनिश्चितकालीन है. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वो धरने पर ही बैठे रहेंगे. इस दौरान दिव्यांगजनों ने अपना मांग पत्र विधायक घनश्याम सर्राफ को सौंपा है.

आपको बता दें कि दिव्यांगजन 1 अप्रैल 2022 से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिव्यांगों की मांग है कि बस पास, हरियाणा राज्य में अन्य राज्यों की तरह पेंशन पॉलिसी, स्वयं रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने, साल 1996 की बैकलॉग बनवाने, महात्मा गांधी नेशनल रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड बनवाने, सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: Student Murder In Faridabad: फरीदाबाद में छात्र से मारपीट मामला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

भिवानी उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग बीते 555 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी मांगें पूरी होती नजर आ रही है. रविवार को उनकी मांगों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ उनके धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दिव्यांगजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उनकी मांगों के लिए घनश्याम सर्राफ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे और अलगे सप्ताह के भीतर ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bhiwani Bribe Case: रिश्वत लेता SI गिरफ्तार, सदर थाने में दर्ज केस में धारा हटाने के नाम पर ली 15 हजार रुपये की रिश्वत

दिव्यांग संघ के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उनकी मांगें काफी लंबे समय से लंबित पड़ी है. आज उनके धरना प्रदर्शन को 555 दिन हो गए हैं. उनका धरना अनिश्चितकालीन है. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वो धरने पर ही बैठे रहेंगे. इस दौरान दिव्यांगजनों ने अपना मांग पत्र विधायक घनश्याम सर्राफ को सौंपा है.

आपको बता दें कि दिव्यांगजन 1 अप्रैल 2022 से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिव्यांगों की मांग है कि बस पास, हरियाणा राज्य में अन्य राज्यों की तरह पेंशन पॉलिसी, स्वयं रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने, साल 1996 की बैकलॉग बनवाने, महात्मा गांधी नेशनल रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड बनवाने, सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: Student Murder In Faridabad: फरीदाबाद में छात्र से मारपीट मामला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.