भिवानी उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग बीते 555 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी मांगें पूरी होती नजर आ रही है. रविवार को उनकी मांगों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ उनके धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दिव्यांगजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उनकी मांगों के लिए घनश्याम सर्राफ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे और अलगे सप्ताह के भीतर ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.
दिव्यांग संघ के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उनकी मांगें काफी लंबे समय से लंबित पड़ी है. आज उनके धरना प्रदर्शन को 555 दिन हो गए हैं. उनका धरना अनिश्चितकालीन है. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वो धरने पर ही बैठे रहेंगे. इस दौरान दिव्यांगजनों ने अपना मांग पत्र विधायक घनश्याम सर्राफ को सौंपा है.
आपको बता दें कि दिव्यांगजन 1 अप्रैल 2022 से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिव्यांगों की मांग है कि बस पास, हरियाणा राज्य में अन्य राज्यों की तरह पेंशन पॉलिसी, स्वयं रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने, साल 1996 की बैकलॉग बनवाने, महात्मा गांधी नेशनल रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड बनवाने, सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: Student Murder In Faridabad: फरीदाबाद में छात्र से मारपीट मामला, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन