भिवानीः अपनी नवनिर्मीत पार्टी की मजबूती को लेकर जेजेपी ने कमर कस ली है. इसके लिए पार्टी ने पहल करते हुए बूथ मजबूत अभियान की शुरुआत की है. इसी अभियान को लेकर दिग्विजय चौटाला बुधवार को भिवानी पहुंचे. वहां पर उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करते हुए लोगों से जेजीपी को जिताने की बात कही.
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने तय कर लिया है कि अब हरियाणा में बीजेपी का राज खत्म होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतने से पहले हरियाणा की जनता को याद करती है लेकिन जीतने के बाद उसके लिए यूपी और बिहार ज्यादा अहम हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों उसी को जिताएंगे जो हरियाणा के हुक और कुक के लिए बात करेगा और केंद्र की सरकार में हरियाणा का हिस्सा देगा. दिग्विजय ने कहा कि जींद उपचुनाव में उन्होंने अच्छे वोटों से लोगों का दिल जीता है.
वहीं जींद उपचुनाव में धांधली को लेकर दुष्यंत ने कहा कि चुनाव में लोगों ने बीजेपी को नहीं जिताया बल्कि कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी को वोट डलवा कर दुष्यंत को रोकने का काम किया.