भिवानी: जिले में हत्या, चोरी, बलात्कार के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. ताजा मामला रेलवे कॉलोनी से सामने आया है. जहां मंगलवार को एक युवक का शव (Dead Body Found in Rohtak) रेलवे कॉलोनी पास पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया है.
मंगलवार को रेलवे कॉलोनी के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक युवक की पहचान भिवानी के दुर्गा कॉलोनी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. मृतक अर्जुन एक कैंटीन में कार्य करता था. मृतक अर्जुन के भाई रवि व चाचा ने बताया कि अर्जुन को सोमवार की देर रात को किसी व्यक्ति का कॉल आया था. जिसके बाद वह देर रात को घर से चला गया. लेकिन देर तक घर नहीं लौटा था. भाई रवि ने अर्जुन के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो उसका फोन नंबर बंद मिला. परिजनों ने अर्जुन की हर जगह तलाशी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें- घर से लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप
जिसके बाद मृतक के भाई ने भिवानी पुलिस में धारा 346 के तहत गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुबह पड़ोसियों से अर्जुन के भाई और पुलिस को सुचना दी की अर्जुन का शव रेलवे कॉलोनी के पास पड़ा हुआ है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. मृतक के परिजनों ने अर्जुन की हत्या का शक जताया है. भाई रवि कहा कि अर्जुन के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
चौकी प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की रेलवे कॉलोनी पास एक युवक का शव पड़ा मिला. चौकी प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि मनोज के गले पर तेजधार हथियार से वार का निशान मिला है. पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP