भिवानी: गांव खरकड़ी सोहान में संदिग्ध परिस्थितियों में जोहड़ में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना तोशाम पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक के भाई खरकड़ी राजेश ने बताया कि उसका भाई गांव में मछली पालन के लिए गगनखेड़ी निवासी अमन द्वारा ठेके पर लिए गए जोहड़ पर चौकीदारी का काम करता था.
उन्होंने बताया कि वो जोहड़ के पास ही मकान बनाकर रह रहा था. वो रात के आठ बजे तक अपने भाई चांदवीर के पास था. इसके बाद रात साढे बारह बजे उसके भाई की पत्नी का फोन आया कि कुत्ते भौंकने की आवाज आने पर उसका भाई जोहड़ की तरफ गया था और वो अब तक वापिस नहीं लौटा है.
इसके बाद वो अपने भाई के मकान पर गया और परिजनों के साथ अपने भाई को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों के साथ उन्होंने अपने भाई को जोहड़ में तलाशना शुरू किया तो उसके भाई की पानी में डूबी हुई लाश मिली.
मृतक के भाई राजेश ने बताया कि उसके भाई को मछली चुराने वाले लोगों ने मारकर जोहड़ में फैंक दिया और जोहड़ से मछलियां निकालकर ले गए. उन्होंने बताया कि उसके भाई की हत्या में लगभग डेढ दर्जन व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
सीसीटीवी फुटेज में एक कैंटर और एक पिकअप गाड़ी दिखाई दे रही है. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-पानीपत: गाड़ी का टायर बदल रहे 2 युवकों को कैंटर ने कुचला, मौके पर मौत
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि खरकड़ी सोहान के जोहड़ में एक व्यक्ति की लाश मिली है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.