भिवानी: शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-709 पर बने ओवर ब्रिज की हालत खस्ता हो गई है. इस ओवर ब्रिज पर करीब एक महीने पहले ही सुधारीकरण का काम हुआ था, लेकिन एक माह के अंदर ही फिर से रोड की परतें उखड़ने लगी हैं और इस रोड पर हादसे का अंदेशा भी बढ़ने लगा है.
ओवर ब्रिज की हालत खराब होने से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज पर सड़क का निर्माण कार्य सही नहीं हुआ है. प्रशासन ने सिर्फ लीपापोती की है. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने लाखों खर्च करके सड़क का सुधारीकरण किया था.