भिवानी: भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन शैक्षणिक भवन का आज उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे विश्वविद्यालय में उपस्थित रहे. गौरतलब है कि लगभग 88 करोड़ रुपये की लागत से दो आधुनिक शैक्षणिक खंडों का निर्माण किया गया है.
प्रथम चरण के निर्माण में खर्च किया जाएगा 127 करोड़ रुपये
प्रथम चरण के कार्य के लिए लगभग 127 करोड़ का कार्य तेजी से प्रारंभ होने जा रहा है. फेज वन के दुसरे टेंडर की प्रक्रिया जारी है. जिसमें 70 बेड का गेस्ट हाउस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य विकास कार्य किये जाएंगे.
द्वितीय चरण में खर्च किए जाएंगे 200 करोड़ रुपये
वहीं फेज-2 पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहें हैं. द्वितीय चरण में 350 बेड की क्षमता वाला ब्वॉयज हॉस्टल, 280 बेड की क्षमता वाला गर्ल्स हॉस्टल, एडमिन ब्लॉक, कैंटीन, सैंटर लाईब्रेरी, स्पोर्ट्स व स्टुडेंट्स एक्टिविटी सेंटर, कुलपति, कुलसचिव सहित फैकल्टी आवास निर्माण आदि कार्य किये जायेंगे. इन दोनों शैक्षणिक खण्डों में 12 स्मार्ट क्लास रूम होंगे, जिनमें लगभग 780 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है.
प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए अभूतपुर्व कार्य: जेपी दलाल
इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीबीएलयू ने गठन के मात्र कुछ वर्षों में ही खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के दो शैक्षणिक खंडों के निर्माण से विद्यार्थियों को और अधिक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कई नए कोर्सेज संचालित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की चार दिवारी एवं स्वर्ण जयंती द्वार का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने पलवल में दिया धरनारत किसानों को समर्थन
'आज प्रदेश में है 50 से अधिक विश्वविद्यालय'
उन्होंने कहा कि लगभग 88 करोड़ की लागत से दो आधुनिक शैक्षणिक खंडों का निर्माण किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं. जब हरियाणा बना था तो दो या तीन विश्वविद्यालय थे. आज प्रदेश में 50 से अधिक विश्वविद्यालय हैं. आज मेडिकल, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग विश्वविद्यालय हैं.