ETV Bharat / state

बोर्ड की परीक्षा में नकल के मामले: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में इस दिन होगी सुनवाई

हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की गई थी. इनमें कुछ परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल के मामले दर्ज हुए थे. अब बोर्ड इनकी सुनवाई करेगा.

haryana school education board
haryana school education board
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:41 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 10वीं, 12वीं कक्षा और डीएलएड परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल के मामले दर्ज हुए थे. उनके मामलों की सुनवाई भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत रूप से 25 से 28 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शुरू होगी. इसके अलावा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 में जींद और पलवल में हुई थी.

इस जिलों में दो अभ्यर्थियों पर भी नकल का केस दर्ज किया गया था. जिन्हें 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा, डीएलएड परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 और अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 के परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना उनके फोन पर एसएमएस के जरिए दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों एवं डीएलएड परीक्षा फरवरी मार्च-2023 के परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना उनकी उपलब्ध करवाई ई मेल पर भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अनुचित साधन संबंधी परीक्षार्थियों की सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी अभ्यार्थियों से कहा कि वो व्यक्तिगत सुनवाई के लिए निर्धारित समय पर बोर्ड मुख्यालय पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भिवानी में निजी स्कूलों पर छापेमारी, नियमों को लेकर सख्त सरकार, क्लस्टर प्रभारियों पर जिम्मेदारी

बता दें कि सुनवाई के दौरान उन अभ्यार्थियों से पूछताछ होगी जिनपर नकल के मामले दर्ज हुए हैं. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों को पैनल पूछताछ में शामिल रहेगा. अगर कोई अभ्यार्थी अपने ऊपर दर्ज मामले को गलत साबित कर देगा, तो उसके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. अगर कोई ऐसा नहीं कर पाया तो उसपर एक साल तक प्रतिबंध लग सकता है. कुल मिलकार जिन छात्रों पर नकल का मामला दर्ज हुआ है. उनके पास अपनी बात रखने का आखिरी मौका होगा.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 10वीं, 12वीं कक्षा और डीएलएड परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल के मामले दर्ज हुए थे. उनके मामलों की सुनवाई भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत रूप से 25 से 28 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शुरू होगी. इसके अलावा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 में जींद और पलवल में हुई थी.

इस जिलों में दो अभ्यर्थियों पर भी नकल का केस दर्ज किया गया था. जिन्हें 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा, डीएलएड परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 और अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 के परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना उनके फोन पर एसएमएस के जरिए दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों एवं डीएलएड परीक्षा फरवरी मार्च-2023 के परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना उनकी उपलब्ध करवाई ई मेल पर भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अनुचित साधन संबंधी परीक्षार्थियों की सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी अभ्यार्थियों से कहा कि वो व्यक्तिगत सुनवाई के लिए निर्धारित समय पर बोर्ड मुख्यालय पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भिवानी में निजी स्कूलों पर छापेमारी, नियमों को लेकर सख्त सरकार, क्लस्टर प्रभारियों पर जिम्मेदारी

बता दें कि सुनवाई के दौरान उन अभ्यार्थियों से पूछताछ होगी जिनपर नकल के मामले दर्ज हुए हैं. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों को पैनल पूछताछ में शामिल रहेगा. अगर कोई अभ्यार्थी अपने ऊपर दर्ज मामले को गलत साबित कर देगा, तो उसके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. अगर कोई ऐसा नहीं कर पाया तो उसपर एक साल तक प्रतिबंध लग सकता है. कुल मिलकार जिन छात्रों पर नकल का मामला दर्ज हुआ है. उनके पास अपनी बात रखने का आखिरी मौका होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.