ETV Bharat / state

भिवानी की अनाज मंडियों में 11 अप्रैल तक हुई बंपर फसल खरीद - भिवानी फसल खरीद 11 अप्रैल

भिवानी जिले की मंडियों में किसानों द्वारा ला गई सारी फसल को आढ़तियों ने खरीद लिया है. मंडियों में खाद्य और पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है.

Bumper crop purchase in Bhiwani grain markets till April 11
भिवानी की अनाज मंडियों में 11 अप्रैल तक हुई बंपर फसल खरीद
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:30 PM IST

भिवानी: जिले की मंडियों में सरसों की फसल की 4,800 से 5,500 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बिक्री हुई है. जिले में बनाई गई विभिन्न मंडियों में 11 अप्रैल तक 10 हजार 618 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मंडियों में 11 अप्रैल तक 45 हजार 329 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 11 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 5,562 मीट्रिक टन, लोहारू में 653, बहल में 720, ढिगावा में 738, जुई में 1,255, सिवानी में 390, तोशाम में 1,095, बवानीखेड़ा में 205 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब तक 5.60 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 1.32 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद, जानें कितने किसानों के खाते में हुई सीधी पेमेंट

वहीं 11 अप्रैल तक 10 हजार 618 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 9,057, खरक कलां में 625, चांग में 2,022, लोहारू में 5,761, बवानीखेड़ा में 4,519, बहल में 3,694, धनाना में 290, ढिगावा में 6,208, सिवानी में 4,847, तोशाम में 2,259 और जुई में 6,047 मीट्रिक टन, गेहूं की आवक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा मंडी में तीन दिनों से फसल लेकर घूम रहे किसान, नहीं हो रही खरीद

मंडियों में खाद्य और पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है. उन्होंंने बताया कि उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के निर्देशानुसार मंडियों में किसानों को बिजली-पानी आदि समुचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. ठेकेदार को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.