भिवानी: बच्चों को कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कोविड-19 पर प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ये प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी. इस बात के दिशा निर्देश हरियाणा विद्यालय बोर्ड को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिए हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर 2 मई से रजिट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने दी.
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता संबंधी इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन भाग ले सकते हैं. जिसके लिए 2 से 7 मई तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन आवेदन के बाद कराया जाएगा. प्रतियोगिता की तिथि और समय बारे सूचना विद्यार्थियों को ई-मेल/टेक्स्ट मैसेज और मीडिया के माध्यम से दी जाएगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन समूह में किया जाएगा, जिसके प्रथम समूह में कक्षा छठी से आठवीं, द्वितीय समूह में नौंवी से दसवीं तथा तृतीय समूह में कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रजी दोनों माध्यम में आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागी ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. प्रथम चरण में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले चयनित विद्यार्थी ही द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रवेश कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के चयनित विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.