भिवानी: नई अनाज मंडी के पीछे टाउन पार्क में तीन बच्चे पार्क से घूम कर जब अपने घर लौट रहे थे. तब दो बच्चों को बाइक सवार युवक ने उठाने की कोशिश की. तीसरे बच्चे ने बाइक सवार की इन हरकतों को देखते हुए शोर मचा दिया.
जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बाइक सवार को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवक बच्चों को अपहरण करने की कोशिश कर रहा था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. वक्त रहते ही उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि पहले भी मंडी में बच्चों को उठाने का प्रयास किया जा चुका है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
लोगों ने इस इलाके में पुलिस से गश्त बढ़ाने की भी मांग की है. इस मामले में भिवानी शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के आरोप के अनुसार एक युवक को यहां पर पकड़ा गया है. जिस पर बच्चा उठाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: लापता युवती का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है, जो भी हकीकत होगी वो जल्द सामने आएगी. फिलहाल प्राथमिक तौर पर उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी से जो बाइक बरामद की है उसपर आगे और पीछे के दोनों नंबर अलग थे.