ETV Bharat / state

भिवानी: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध

भिवानी:सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. लेकिन सरकार के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सड़कों पर उतर आया है.

Bhiwani Private School Association opposes the decision to close the school
भिवानी:प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:34 PM IST

भिवानी:सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. बता दें कि सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. लेकिन सरकार के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सड़कों पर उतर आया है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल के स्टाफ और स्कूल की बसों के साथ उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम स्कूल खुलवाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन दिया.

बता दें कि भिवानी की एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा के नेतृत्व में स्कूल बसों और अध्यापकों साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर स्कूल खोलने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया.

बता दें कि प्रदर्शन में जिला भिवानी से चांग ब्लॉक, बहल ब्लॉक, सिवानी, बडेसरा आदि से बड़ी संख्या में स्कूल संचालक अपनी बसों और स्टाफ के साथ पहले हुडा पार्क के बाहर एकत्रित हुए और उसके बाद हांसी गेट होते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: ना कोरोना का डर, ना निर्देशों का असर, पूरे प्रदेश में ऐसे प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिखाया ठेंगा

प्रदर्शन के दौरान प्राइवेट स्कूलों ने मुख्य मांगें रखीं कि एक साल से स्कूल बंद थे. अब बच्चों को बुलाना शुरू किया था तो सरकार ने पहली से आठवीं की कक्षाएं लगाने पर रोक लगा दी. कोरोना के चलते साल भर से उनकी बसें खड़ी हैं ना तो स्कूलों के पास उनकी किश्त देने के पैसे हैं और ना बीमा कराने के लिए पैसे हैं. ड्राइवर, कंडक्टर का वेतन भी नहीं दे पाए हैं. सरकार के फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकारी स्कूलों की तर्ज पर प्राइवेट स्कूलों को भी ग्रांट दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार अपने रवैये को बदले और स्कूलों को अल्टरनेटिव-डे के तहत खोलने के आदेश जारी करे.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने रखा अपना पक्ष, बताया क्यों स्कूल बंद करने का फैसला है गलत

प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 16 अप्रैल को एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस को बंद करवा कर धरना देंगे. रामअवतार शर्मा ने चेतावनी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव करेंगे.

भिवानी:सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. बता दें कि सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. लेकिन सरकार के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सड़कों पर उतर आया है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल के स्टाफ और स्कूल की बसों के साथ उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम स्कूल खुलवाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन दिया.

बता दें कि भिवानी की एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा के नेतृत्व में स्कूल बसों और अध्यापकों साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर स्कूल खोलने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया.

बता दें कि प्रदर्शन में जिला भिवानी से चांग ब्लॉक, बहल ब्लॉक, सिवानी, बडेसरा आदि से बड़ी संख्या में स्कूल संचालक अपनी बसों और स्टाफ के साथ पहले हुडा पार्क के बाहर एकत्रित हुए और उसके बाद हांसी गेट होते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: ना कोरोना का डर, ना निर्देशों का असर, पूरे प्रदेश में ऐसे प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिखाया ठेंगा

प्रदर्शन के दौरान प्राइवेट स्कूलों ने मुख्य मांगें रखीं कि एक साल से स्कूल बंद थे. अब बच्चों को बुलाना शुरू किया था तो सरकार ने पहली से आठवीं की कक्षाएं लगाने पर रोक लगा दी. कोरोना के चलते साल भर से उनकी बसें खड़ी हैं ना तो स्कूलों के पास उनकी किश्त देने के पैसे हैं और ना बीमा कराने के लिए पैसे हैं. ड्राइवर, कंडक्टर का वेतन भी नहीं दे पाए हैं. सरकार के फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकारी स्कूलों की तर्ज पर प्राइवेट स्कूलों को भी ग्रांट दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार अपने रवैये को बदले और स्कूलों को अल्टरनेटिव-डे के तहत खोलने के आदेश जारी करे.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने रखा अपना पक्ष, बताया क्यों स्कूल बंद करने का फैसला है गलत

प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 16 अप्रैल को एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस को बंद करवा कर धरना देंगे. रामअवतार शर्मा ने चेतावनी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.