भिवानी: रविवार को शहर की जागृति कॉलोनी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जब कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस को ही गालियां सुनानी शुरू कर दीं. अब ये बीटीआई पुलिस चौकी का कमाल है या न्याय प्रणाली का ये कोई नहीं जानता.
दरअसल मामला ये है कि जब भिवानी के बीटीएम चौक के पास जागृति निवासी मास्टर अंकित ने 100 नम्बर पर शराबी शरारती तत्वों की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची और उस समय उत्पात मचा रहे शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी गाली दी.
यहां तक की शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को नकली पुलिस तक कह डाला. इसके चलते पुलिस ने शिकायतकर्ता को थाने में लिखित में शिकायत की बात कही. शिकायतकर्ता शिक्षक अंकित अपने भाई के साथ बीआईटी चौकी पहुंचा तो टीआईटी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बजाय मास्टर और उसके भाई को ही हवालात में बंद कर दिया. ये आरोप शिकायतकर्ता के मामा और उसके भाई ने लगाया है.
इस मामले में जांच अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस ममले में कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लिखित में शिकायत आई है उस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.