ETV Bharat / state

भिवानी: 100 नंबर डायल करने पर शिकायतकर्ता को न्याय की बजाय मिली जेल की हवा ! - शराबियों ने किया हंगामा

भिवानी की जागृति कॉलोनी में कुछ शराबियों ने पुलिस को ही गाली देना शुरू कर दिया. पुलिस 100 नंबर पर शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस को ही खरी-खोटी सुनी दी. अब पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है.

पुलिस थाना, भिवानी
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 6:12 PM IST

भिवानी: रविवार को शहर की जागृति कॉलोनी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जब कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस को ही गालियां सुनानी शुरू कर दीं. अब ये बीटीआई पुलिस चौकी का कमाल है या न्याय प्रणाली का ये कोई नहीं जानता.

दरअसल मामला ये है कि जब भिवानी के बीटीएम चौक के पास जागृति निवासी मास्टर अंकित ने 100 नम्बर पर शराबी शरारती तत्वों की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची और उस समय उत्पात मचा रहे शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी गाली दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

यहां तक की शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को नकली पुलिस तक कह डाला. इसके चलते पुलिस ने शिकायतकर्ता को थाने में लिखित में शिकायत की बात कही. शिकायतकर्ता शिक्षक अंकित अपने भाई के साथ बीआईटी चौकी पहुंचा तो टीआईटी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बजाय मास्टर और उसके भाई को ही हवालात में बंद कर दिया. ये आरोप शिकायतकर्ता के मामा और उसके भाई ने लगाया है.

इस मामले में जांच अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस ममले में कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लिखित में शिकायत आई है उस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

भिवानी: रविवार को शहर की जागृति कॉलोनी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जब कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस को ही गालियां सुनानी शुरू कर दीं. अब ये बीटीआई पुलिस चौकी का कमाल है या न्याय प्रणाली का ये कोई नहीं जानता.

दरअसल मामला ये है कि जब भिवानी के बीटीएम चौक के पास जागृति निवासी मास्टर अंकित ने 100 नम्बर पर शराबी शरारती तत्वों की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची और उस समय उत्पात मचा रहे शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी गाली दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

यहां तक की शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को नकली पुलिस तक कह डाला. इसके चलते पुलिस ने शिकायतकर्ता को थाने में लिखित में शिकायत की बात कही. शिकायतकर्ता शिक्षक अंकित अपने भाई के साथ बीआईटी चौकी पहुंचा तो टीआईटी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बजाय मास्टर और उसके भाई को ही हवालात में बंद कर दिया. ये आरोप शिकायतकर्ता के मामा और उसके भाई ने लगाया है.

इस मामले में जांच अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस ममले में कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लिखित में शिकायत आई है उस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 4 अगस्त।
भिवानी में 100 नंबर डायल करने पर शिकायतकर्ता को न्याय की बजाय मिली जेल की हवा
शराबियो स्वरा हुड़दंग मचाने की शिकायत देने पर मामला दर्ज
100 नंबर डायल होने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी शराबी की खरी -खरी सुननी पड़ी
बीटीएम के पास जागृति कालोनी का है मामला
भिवानी की टीआईटी पुलिस चौकी का कमाल है या न्याय प्रणाली। जब भिवानी के बीटीएम चौक के पास जागृति निवासी मास्टर अंकित ने 100 नम्बर पर शराबी शरारती तत्वों की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची और उस समय उत्पात मचा रहे शराबियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी गाली दी। यहाँ तक आरोप के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस को नकली पुलिस तक कह डाला, इसके चलते इस समय पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता को थाने में लिखित में शिकायत की बात कही। शिकायतकर्ता शिक्षक अंकित अपने भाई के साथ टीआईटी चौकी पहुंचा तो टीआईटी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने इस मामले में कार्यवाही की बजाय मास्टर व उसके भाई को ही हवालात में बंद कर दिया। यह आरोप शिकायतकर्ता के मामा व उसके भाई ने लगाया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग भी चौकी में अधिकारियों से मिले और कहा कि यदि पुलिस का ये रवैया है तो हम शिकायत करना बंद कर दे।
अंकित के मामा ने कहा कि 100 नम्बर की कॉल से पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने लिखित में शिकायत की बात कई तो उसका भांजा लिखित में शिकायत लेकर चौकी पहुंचा तो उसकी आवाज तो सुनी नहीं, बल्कि उसे पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पुलिस न शराबी व्यक्ति को उत्पात मचाते हुए देख लिया और पुलिस तक को नकली कहकर वे गाली दे रहे तो फिर मेरे भांजे को किस जुर्म में बंद किया गया। उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए।
Body:जब इस मामले में जाँच अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस ममले में कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लिखित में शिकायत आई है उस आधार पर पुलिस कार्रवाही कर रही है। जाँच के दूसरे पक्ष में जितेंद्र की भाभी ने अंकित पर मारपीट का मामला दर्ज कर वाया है। उन्होंने कहा कि यह उनके घर का मामला था। इस बीच में अंकित को नहीं आना था, लेकिन अंकित की शिकायत है कि जितेंद्र और उसका भाई हर रोज उनके घर के सामने शराब पीकर गंदी गाली गलोच करते हैं और शिकायत करते है तो उनको गली देते हैं।
जाँच अधिकारी संजय जितेंद्र पक्ष के आरोप अनुसार बताया कि जितेंद्र शराब के नशे में अपनी 11 वर्षीय बेटी को मार रह था तो उसी बीच में छुटाव के लिए अंकित उनके घर चला गया और उसने जितेंद्र को मारपीट शुरू कर दी। इस समय शराबी जितेंद्र ने अंकित को भी गाली देना शुरू कर दिय। खा कि शिकायत कर्ता महिला ने अंकित पर आरोप लगाया है कि यह हमारा घर का मामला था तो इस बीच में अंकित को नहीं आना था। इसलिए हमने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवही कर रही है।
Conclusion: वही दूसरी तरफ जागृति कलोनी के लोग भी अंकित के पक्ष में स्थानीय टीआईटी चौकी पहुंची और अंकित को निर्दोष बताया ,इसी बीच बेटे को छुड़वाने की गुहार लगाते समय अंकित की माँ सदमें में आ गई और जमीन पर जा गिरी ,तो साथ में खड़ी अन्य महिलाओं ने उसे पानी पिलाया तब वह होश में आई और बोली की मेरा बेटा निर्दोष है।
बाइट : शिकायतकर्ता अंकित के मामा & जाँच अधिकारी संजय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.