भिवानी: पुलिस ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में वांछित संपत नेहरा और काला जठेड़ी गैंग के शार्प शूटर बदमाश राजेश कहरा और उसके साथी बंसी को काबू कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन बदमाशों को जिले के बहल कस्बे के ईशरवाल टी-प्वाइंट से पकड़ा है. पुलिस ने इन पेशेवर बदमाशों से भारी मात्रा में हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और वॉकी-टॉकी आदि बरामद किया है.
भिवानी पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी बदमाश ढाणी कहरा गांव से शेरला के कच्चे रास्ते से गुजरेगा. वहीं से पीछा करते हुए इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: गैंगस्टर संजय बुटाना की हत्या करने वाले जगबीर का सोनीपत जेल में मर्डर
इन आरोपियों के पास से एक दो नाली बंदूक, 7 खाली मैग्जीन, 79 जिंदा कारतूस, दो बुलेट प्रूफ जैकेट, दो वॉकी-टॉकी सेट, 7 मोबाइल फोन, एक डोंगल, एक बिना नंबर की जीप भी बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में कुख्यात राजेश ढाणी कहरा ने विभिन्न वारदातों को कबूला है. इसके खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 12 अभियोग पहले से ही दर्ज हैं.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में गर्भवती महिला की जहर खिलाकर हत्या, महिला के प्रेमी पर आरोप