भिवानी: कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कराटे खेलों में कांस्य पदक जीतकर लौटे गांव सूमड़ाखेड़ा के दो होनहार कराटे खिलाड़ियों का आज अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जोकि बवानीखेड़ा बस स्टैंड से लेकर गांव सूमड़ाखेड़ा तक विजय जुलूस के रूप में निकाला गया. गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने खिलाड़ी सुशील और प्रवेश का फूल मालाओं और नोटों की मालाओं से हार्दिक स्वागत किया. युवा, महिलाएं और सैकड़ों की संख्या में लोग ढोल पर थिरकते हुए गांव तक खिलाड़ियों को सम्मान के साथ लेकर गये.
उसके बाद गांव सुमड़ाखेड़ा में समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भिवानी के कराटे कोच डॉ. प्रवीण गहलोत ने बताया कि दोनों खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक लेकर लौटे हैं और इनका सिलेक्शन खेलो इंडिया के लिए हो गया है जो कि 26 अप्रैल से चार मई तक जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में आयोजित किए जाएंगे. मुख्यातिथि मास्टर सतवीर रतेरा ने कहा कि खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- खेलों में युवाओं को टक्कर दे रहे 'मिनी क्यूबा' के बुजुर्ग, लगाई गोल्ड की झड़ी
भिवानी के खिलाड़ी हर खेल में देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हमें आशा है कि ये खिलाड़ी खेलो इंडिया में भी भिवानी और हरियाणा का नाम रोशन करके वापस लौटेंगे और स्वर्ण पदक लेकर आएंगे. मास्टर सतवीर रतेरा ने दोनों खिलाड़ियों का खेलो इंडिया में आने जाने का और रहने का पूरा खर्चा वहन करने की घोषणा की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP