भिवानी: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को भी भिवानी में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि भिवानी में कोरोना के 17 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के 17 मरीज ठीक हुए, वहीं 16 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक पिचौपा कलां दादरी से, चार सरकारी स्कूल के लड़के, तीन शिक्षा बोर्ड, एक सरकारी कॉलेज से, एक के डीसी कॉलोनी से सामने आया है.
इसके अलावा एक केस आजाद नगर, एक सेक्टर 23, दो किर्ती नगर से, एक न्यू भारत नगर और एक वार्ड 4 बवानी खेड़ा से केस सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 1,264 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 1,044 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 210 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को जिले से 950 सैम्पल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला नगर निगम में उड़ाई जा रही प्रशासन के आदेशों की धज्जियां