ETV Bharat / state

हरियाणा में मामूली कहासुनी पर हो गई हत्या, जींद में रेलवे गेटमैन को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - RAILWAY EMPLOYEE MURDER IN JIND

जींद में कहा-सुनी के बाद रेलवे गेटमैन की कुछ युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Railway Employee Murder In Jind
जींद में रेलवे गेटमैन की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 10:49 PM IST

जींद: गांव सिल्लाखेडी के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की देर रात हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष (38) के रूप में हुई है. मामले की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई थी. सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ युवकों के द्वारा पीट.पीटकर हत्या की बात बताई गई है.

2013 से सिल्लाखेडी फाटक पर थे तैनातः मिली जानकारी के अनुसार गांव जामनी के मुनीष कुमार वर्ष 2013 से गांव सिल्लाखेडी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन तैनात था. शुक्रवार दोपहर बाद वे अपने गांव से गांव सिल्लाखेडी में ड्यूटी पर आये थे. रात को कुछ युवकों के साथ मुनीष की कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी में उन अज्ञात युवकों ने उस पर डंडे और लात-घूंसों से हमला करके उसे अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए.

Railway Employee Murder In Jind
नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन (Etv Bharat)

घायल अवस्था में रेलवे फाटक के पास पड़ा था मुनीषः किसी ग्रामीण ने मुनीष को रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा तो उसने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर मुनीष ने कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी के बाद गांव सिल्लाखेडी में सनसनी फैल गई. उधर, घटना की सूचना रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी गई.

मृत मुनीष के 3 बच्चे हैंः सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी विरेंद्र और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नागरिक अस्पताल से मिली और वे आनन-फानन में सफीदों नागरिक अस्पताल में पहुंचे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक के भाई राकेश ने बताया कि मुनीष के दो लड़के और एक लड़की है. मुनीष इस गांव में वर्ष 2013 से इस पद पर काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में मिली दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की डेड बॉडी, बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई थी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप - DELHI BLOGGER SHRUTIKA DEAD

जींद: गांव सिल्लाखेडी के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की देर रात हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष (38) के रूप में हुई है. मामले की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई थी. सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ युवकों के द्वारा पीट.पीटकर हत्या की बात बताई गई है.

2013 से सिल्लाखेडी फाटक पर थे तैनातः मिली जानकारी के अनुसार गांव जामनी के मुनीष कुमार वर्ष 2013 से गांव सिल्लाखेडी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन तैनात था. शुक्रवार दोपहर बाद वे अपने गांव से गांव सिल्लाखेडी में ड्यूटी पर आये थे. रात को कुछ युवकों के साथ मुनीष की कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी में उन अज्ञात युवकों ने उस पर डंडे और लात-घूंसों से हमला करके उसे अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए.

Railway Employee Murder In Jind
नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन (Etv Bharat)

घायल अवस्था में रेलवे फाटक के पास पड़ा था मुनीषः किसी ग्रामीण ने मुनीष को रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा तो उसने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर मुनीष ने कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी के बाद गांव सिल्लाखेडी में सनसनी फैल गई. उधर, घटना की सूचना रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी गई.

मृत मुनीष के 3 बच्चे हैंः सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी विरेंद्र और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नागरिक अस्पताल से मिली और वे आनन-फानन में सफीदों नागरिक अस्पताल में पहुंचे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक के भाई राकेश ने बताया कि मुनीष के दो लड़के और एक लड़की है. मुनीष इस गांव में वर्ष 2013 से इस पद पर काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में मिली दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की डेड बॉडी, बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई थी, बहन ने लगाया हत्या का आरोप - DELHI BLOGGER SHRUTIKA DEAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.