करनाल/फतेहाबादः दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को बंपर जीत मिली है. जीत के बाद हरियाणा में पार्टी नेता जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दिल्ली में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "केजरीवाल के बार-बार झूठ बोलने का नतीजा आया सामने और पिछले 11 सालों से दिल्ली की त्रस्त जनता ने वोट की चोट से जवाब दिया है".
बीते 11 सालों से दिल्ली की जनता त्रस्त थीः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीते 11 सालों से दिल्ली की जनता त्रस्त थी. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर अपना गुस्सा निकाला है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास किया है.
दिल्ली को प्रगति की ओर ले जाया जाएगाः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताकर पूर्ण बहुमत से जिताया है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. दिल्ली को प्रगति की ओर ले जाया जाएगा.
अन्य राज्यों में कांग्रेस का होगा सफायाः मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस अपना खाता खोल नहीं पाई है क्योंकि कांग्रेस ने जनता पर से अपना विश्वास खो दिया है. यह बात मोदी जी ने पहले ही साफ कर दी थी. अगले आने वाले समय में जो बाकी बचे दो तीन प्रांतों से भी कांग्रेस का खाता साफ हो जाएगा.
बार-बार माफी मांगते थे केजरीवालः अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केजरीवाल हमेशा से ही झूठ बोलते आए हैं और बार-बार झूठ बोलने का नतीजा उनके सामने है. जनता से एक बार झूठ बोला जा सकता है, बार-बार नहीं. वो झूठ बोलते थे फिर माफी मांग लेते थे कि मैं यह काम नहीं कर पाया लेकिन बार-बार ऐसे काम नहीं चलता है.
27 साल बाद जीत पर जलेबी खाकर प्रदेश अध्यक्ष ने मनाया जश्न
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की प्रचंड जीत पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कार्यकर्ताओं संग जलेबी खाकर जीत का जश्न मनाया. जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत हुआ है और 27 साल बाद भाजपा की दिल्ली में सरकार बनी है. इसके लिए दिल्ली और हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
भ्रष्ट और झूठ की राजनीति का जनता ने दिया जवाबः भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट और झूठ की राजनीति को करारा जवाब देते हुए भाजपा पर विश्वास जताया है. बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया. जनता ने केजरीवाल की झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति की दूकान पर ताला लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है.
यह हरियाणा की भी जीत हैः मोहनलाल बडौली ने इस जीत को दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा की भी जीत बताया और कहा कि केजरीवाल ने यमुना माई का अपमान किया है और हरियाणा वालों पर अनर्गल आरोप लगाकर गन्दी राजनीति की, जिसका मुंहतोड़ जवाब अब दिल्ली की जनता ने दिया है.
दिल्ली और हरियाणा में चुनाव की तारीख में समानताः मोहनलाल बडौली ने कहा कि जिस दिन दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था, उसी दिन उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मतदान 5 तारीख को हुए और नतीजे 8 तारीख को घोषित हुए थे. दिल्ली चुनाव के लिए भी ये ही तारीखें थी. इसलिए उन्हें पहले से विश्वास था कि इस बार दिल्ली में ‘आप’ जाएगी और भाजपा आएगी.
फतेहाबाद में मना दिल्ली जीत का जश्न
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद फतेहाबाद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. फतेहाबाद स्थित लाल बत्ती चौक पर जमा होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है. पंजाब में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी.
दिल्ली की जनता ने आप पर झाड़ू फेरने का किया कामः हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार का पर्याय बनी आम आदमी पार्टी पर झाड़ू फेरने का काम किया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के अनेक बड़े नेताओं को चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
11 साल तक दिल्ली को लूटा गयाः उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है. दिल्ली पर आपदा बनकर टूटे केजरीवाल को जनता ने सबक सिखाने का काम किया है. इन चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, जिसकी बदौलत दिल्ली में लंबे समय बाद भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ है.
डबल इंजन की सरकार करेगी विकासः उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने से अब दिल्ली में विकास का सूखा खत्म होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में रिकार्ड विकास कराए जाएंगे.