सिरसाः डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों पैरोल पर बाहर आए हुए हैं. शनिवार को सिरसा डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हुए. वे दोपहर ढाई बजे डेरा मुख्यालय से यूपी के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हुए.
30 दिन की मिली है पैरोलः डेरा प्रमुख की ओर से 5 दिन और सिरसा में रहने के लिए अर्जी लगाई थी. दरअसल डेरा प्रमुख को 28 जनवरी को 30 दिन की पैरोल मिली थी. सशर्त मिली इस पैरोल में डेरा प्रमुख को 10 दिन सिरसा डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय रहने की अनुमति दी गई. जबकि शेष 20 दिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रुकने के आदेश दिए गए थे.
पैरोल पर 28 जनवरी को आये थे सिरसाः डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा जिले में है. ऐसे में समय समय पर डेरा प्रमुख सिरसा आने के लिए अर्जी लगाते रहे हैं. हालांकि इससे पहले मिली सशर्त पैरोल के दौरान वे बरनावा आश्रम में ही रुके रहे. जब पहली बार वे 28 जनवरी को सिरसा आए तो इसके बाद डेरा अनुयायियों में उत्साह और जोश नजर आया. इस बार स्वयं डेरा प्रमुख ने ही डेरा अनुयायियों से डेरा मुख्यालय आने से मना करते हुए उन्हें घर में ही सत्संग प्रवचन सुनने की अपील की थी. फिर भी रोजाना बड़े पैमाने पर बाहर से डेरा प्रेमियों के सिरसा आने का सिलसिला जारी रहा.
अगस्त 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में मिली थी सजाः दरअसल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त 2017 को दोषी करार देते हुए 28 अगस्त 2017 को सजा सुनाई गई थी. इसके कुछ समय बाद उन्हें छत्रपति हत्याकांड और रंजीत हत्याकांड में भी सजा सुनाई गई थी.
2019 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में मिली थी सजाः इसी तरह से जनवरी 2019 में डेरा प्रमुख को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी सजा सुनाई गई थी. इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 को सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम सहित चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि इस मामले में बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.