ETV Bharat / state

हनुमान ढाणी क्षेत्र में कब्जा छुड़ाने पहुंची भिवानी नगर परिषद की टीम खाली हाथ लौटी, लोगों ने किया हंगामा

भिवानी में कब्जा छुड़ाने पहुंची नगर परिषद की टीम (Bhiwani Municipal Council Dispute land) को स्थानीय लोगों के विरोध के चलते बिना कार्रवाई किए बैरंग वापस लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि भूमाफिया परिषद के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
भिवानी में नगर परिषद की टीम को लोगों ने बैरंग लौटाया
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 12:31 PM IST

भिवानी: हनुमान ढाणी क्षेत्र में खाली पड़ी नगर परिषद की जमीन को लेकर एक बार फिर हंगामा हो गया. जब नगर परिषद भिवानी की टीम पीला पंजा लेकर इस जमीन पर बने होलिका दहन चबूतरे को तोड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान आस पास की बस्तियों की महिलाएं एवं पुरुष काफी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने कार्रवाई करने आए अधिकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
होलिका दहन स्थल के चबूतरे को तोड़ने पहुंची थी परिषद की टीम.

जानकारी के अनुसार इस जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. नगर परिषद भिवानी की टीम जब खाली पड़ी जमीन में होलिका दहन स्थल के चबूतरे को तोड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पहुंचे बस्तीवासियों ने कहा कि काफी समय से नगर परिषद भिवानी की खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
लोगों के विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई किए बैरंग लौटना पड़ा.

पढ़ें : हरियाणा सरकार बेसहारा गौवंश के लिए पंचायती जमीन पर बनायेगी गौ वन, गौशालाओं को लीज पर दी जायेगी शामलात जमीन

उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक लंबे समय से हनुमान ढाणी, अमर नगर टीबा बस्ती, नई बस्ती के लोग यहां पर होलिका दहन करते आ रहे हैं. आस पास के लोग सार्वजनिक कार्यक्रम भी इसी खाली जमीन पर करते हैं. लोगों का आरोप है कि इस जमीन पर कई भूमाफियाओं की नजर है और वे नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद खड़ा करते आए हैं.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
हनुमान ढाणी इलाके में नगर परिषद की खाली जमीन को लेकर विवाद.

पढ़ें : भिवानी में अब तक हो चुकी है कि 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

क्षेत्रवासी राधेश्याम, नरेश व बिमला ने कहा कि यहां कोई पार्क नहीं है, पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन भी नहीं है और न होली और रामलीला जैसे कार्यक्रम के लिए कोई खाली जगह है. इसलिए जिला प्रशासन इस खाली पड़ी जमीन पर क्षेत्र के लोगों के लिए सार्वजनिक स्थल बनाएं ताकि यहां पर 36 बिरादरी के लोग इस खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर सके. उन्होंने कहा कि पहले काफी समय तक यहां पर गंदगी फैली रहती थी. बस्ती के लोगों ने इस स्थल को सही करके यहां पर साफ सफाई की है. इसलिए प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मसले का हल निकाले.

भिवानी: हनुमान ढाणी क्षेत्र में खाली पड़ी नगर परिषद की जमीन को लेकर एक बार फिर हंगामा हो गया. जब नगर परिषद भिवानी की टीम पीला पंजा लेकर इस जमीन पर बने होलिका दहन चबूतरे को तोड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान आस पास की बस्तियों की महिलाएं एवं पुरुष काफी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने कार्रवाई करने आए अधिकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
होलिका दहन स्थल के चबूतरे को तोड़ने पहुंची थी परिषद की टीम.

जानकारी के अनुसार इस जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. नगर परिषद भिवानी की टीम जब खाली पड़ी जमीन में होलिका दहन स्थल के चबूतरे को तोड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पहुंचे बस्तीवासियों ने कहा कि काफी समय से नगर परिषद भिवानी की खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
लोगों के विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई किए बैरंग लौटना पड़ा.

पढ़ें : हरियाणा सरकार बेसहारा गौवंश के लिए पंचायती जमीन पर बनायेगी गौ वन, गौशालाओं को लीज पर दी जायेगी शामलात जमीन

उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक लंबे समय से हनुमान ढाणी, अमर नगर टीबा बस्ती, नई बस्ती के लोग यहां पर होलिका दहन करते आ रहे हैं. आस पास के लोग सार्वजनिक कार्यक्रम भी इसी खाली जमीन पर करते हैं. लोगों का आरोप है कि इस जमीन पर कई भूमाफियाओं की नजर है और वे नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद खड़ा करते आए हैं.

Bhiwani Municipal Council Dispute land
हनुमान ढाणी इलाके में नगर परिषद की खाली जमीन को लेकर विवाद.

पढ़ें : भिवानी में अब तक हो चुकी है कि 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

क्षेत्रवासी राधेश्याम, नरेश व बिमला ने कहा कि यहां कोई पार्क नहीं है, पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन भी नहीं है और न होली और रामलीला जैसे कार्यक्रम के लिए कोई खाली जगह है. इसलिए जिला प्रशासन इस खाली पड़ी जमीन पर क्षेत्र के लोगों के लिए सार्वजनिक स्थल बनाएं ताकि यहां पर 36 बिरादरी के लोग इस खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर सके. उन्होंने कहा कि पहले काफी समय तक यहां पर गंदगी फैली रहती थी. बस्ती के लोगों ने इस स्थल को सही करके यहां पर साफ सफाई की है. इसलिए प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मसले का हल निकाले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.