भिवानी: हनुमान ढाणी क्षेत्र में खाली पड़ी नगर परिषद की जमीन को लेकर एक बार फिर हंगामा हो गया. जब नगर परिषद भिवानी की टीम पीला पंजा लेकर इस जमीन पर बने होलिका दहन चबूतरे को तोड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान आस पास की बस्तियों की महिलाएं एवं पुरुष काफी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने कार्रवाई करने आए अधिकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार इस जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. नगर परिषद भिवानी की टीम जब खाली पड़ी जमीन में होलिका दहन स्थल के चबूतरे को तोड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पहुंचे बस्तीवासियों ने कहा कि काफी समय से नगर परिषद भिवानी की खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक लंबे समय से हनुमान ढाणी, अमर नगर टीबा बस्ती, नई बस्ती के लोग यहां पर होलिका दहन करते आ रहे हैं. आस पास के लोग सार्वजनिक कार्यक्रम भी इसी खाली जमीन पर करते हैं. लोगों का आरोप है कि इस जमीन पर कई भूमाफियाओं की नजर है और वे नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद खड़ा करते आए हैं.
पढ़ें : भिवानी में अब तक हो चुकी है कि 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
क्षेत्रवासी राधेश्याम, नरेश व बिमला ने कहा कि यहां कोई पार्क नहीं है, पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन भी नहीं है और न होली और रामलीला जैसे कार्यक्रम के लिए कोई खाली जगह है. इसलिए जिला प्रशासन इस खाली पड़ी जमीन पर क्षेत्र के लोगों के लिए सार्वजनिक स्थल बनाएं ताकि यहां पर 36 बिरादरी के लोग इस खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर सके. उन्होंने कहा कि पहले काफी समय तक यहां पर गंदगी फैली रहती थी. बस्ती के लोगों ने इस स्थल को सही करके यहां पर साफ सफाई की है. इसलिए प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मसले का हल निकाले.