चरखी दादरी: भिवानी जिले के तोशाम थाने में तैनात ईएचसी का कंकाल दादरी में मिला है. पास मिले मोबाइल और फटे कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्त ईएचसी जसबीर के रूप में हुई. पुलिसकर्मी जसबीर (Policeman missing from Bhiwani) 70 दिनों से लापता था. तोशाम थाने में इस संबंध मे गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था. करीब ढाई महीने बाद मिले कंकाल को लेकर परिजनों ने सिटी पुलिस थाने में बवाल काटा. मृतक के घरवालों ने डीएनए टेस्ट करवाकर हत्या का केस दर्ज करते हुए विजिलेंस जांच की मांग उठाई है.
जानकारी के अनुसार ईएचसी जसबीर तोशाम थाना से समन लेकर गत 26 अगस्त को निकला था. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. तोशाम थाने में इस संबंध में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में जसबीर की अंतिम लोकेशन दादरी की मिली थी, लेकिन इससे आगे उसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई थी. भिवानी पुलिस ने दादरी पुलिस के साथ मिलकर जांच की तो दादरी सिविल अस्पताल के पिछली तरफ से गुजर रही सड़क से करीब 30 मीटर अंदर एक कंकाल बरामद किया.
डीएसपी हेडक्वार्टर विरेंद्र सिंह, तोशाम थान प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर जाखड़, दादरी सिटी थाना कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजकुमार अपनी टीम समेत कंकाल वाली जगह पहुंचे और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की खोपड़ी और शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां अलग-अलग जगह पर मिली.
कंकाल मिलने की सूचना पर गायब पुलिसकर्मी के परिजन दादरी के सिटी अस्पताल पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर अंसतोष व्यक्त करते हुए काफी देर तक बवाल काटा. मृतक के परिजन मंगल सिंह व मोनिका ने कहा कि ढाई महीने बाद पुलिस कंकाल को जयबीर की डेड बाडी बता रही है. कंकाल का डीएनए टेस्ट हो और हत्या का केस दर्ज करते हुए विजिलेंस जांच होनी चाहिए. पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर जाखड़ ने कहा कि कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.