भिवानी: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने और पल-पल की रिपोर्ट लोगों तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों का सोमवार को मीडिया सेंटर में कोरोना की जांच की गई.
राहत की बात ये रही कि शहर में किसी भी पत्रकार को कोरोना के लक्षण नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीपी, शुगर सहित तापमान की जांच की.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहुंची टीम का नेतृत्व कोविड-19 के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश ने किया. भिवानी डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेशों के अनुसार भिवानी के सभी मीडिया कर्मियों का मेडिकल जांच किया गया है. जिसमें उनके टेंप्रेचर, बीपी और शुगर की जांच की गई है.
उन्होंने बताया कि किसी भी पत्रकार में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. वहीं पत्रकार कुलदीप ने बताया कि आज दीवाने के मीडिया सेंटर में भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की है. पत्रकार कुलदीप ने सभी पत्रकारों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग का स्वागत किया और आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक, विधायकों से मांगे गए सुझाव