भिवानी: बेटियों को बचाने में भिवानी जिला प्रदेश पर में दूसरे स्थान पर रहा है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में वर्ष 2020 में प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए अब प्रदेश सरकार भिवानी जिले को 3 लाख का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को चंडीगढ़ में देगी.
यह पुरस्कार भिवानी जिले की तरफ से भिवानी के उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों दिया जाएगा. वर्ष 2015 में जब प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया था.
उस समय भिवानी जिले का लिंगानुपात 871 था, जो अब बढ़कर 921 हो गया है. कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रदेश भर में चलाए गए अभियान के साथ भिवानी जिले ने निरंतर कार्य किया तथा पीएनडीटी एक्ट को लागू करवाने के लिए काफी मेहनत की गई.
समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा पीएनडीटी एक्ट को विभाग की विजिलेंस की मदद से कानून लागू कराने के लिए कार्य किया गया. भिवानी जिला प्रशासन द्वारा लिंगानुपात सुधारने को लेकर जो प्रयास किए गए उनका असर अब दिखने लगा है. भिवानी का लिंगानुपात 921 हो गया है.