भिवानी: जिले में टिड्डी दल के प्रवेश की आशंका के चलते शुक्रवार को पूरी रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कृषि और किसान कल्याण विभाग के अधिकारी भी अलर्ट रहे. एकाएक मौसम के करवट बदलने से टिड्डी दल ने भी अपना रास्ता बदल लिया और भिवानी की तरफ आने के बजाए वो जाटूसाना से सिलाना, खुडाना होते हुए नूंह की तरफ चले गए.
टिड्डी दल के हमले को देखते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार शाम को ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे. प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कृषि विभाग पंचायतों के वाट्सऐप ग्रुप की मदद से सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्राम सचिव को अलर्ट करता रहा. इसके साथ-साथ अग्रिशमन विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहे.
ये भी पढ़ें: टिड्डी दल अटैक पर कृषि मंत्री की अपील, 'डरें नहीं प्रशासन का सहयोग करें'
गौरतलब है कि प्रशासन को शुक्रवार को रेवाड़ी में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना मिली. इस पर उपायुक्त अजय कुमार ने कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल से निपटने के निर्देश दिए. उपायुक्त के निर्देश पर भिवानी के मजिस्ट्रेट महेश कुमार, सभी एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी अलर्ट रहे।. इसके साथ-साथ कृषि विभाग के सभी एडीओ, पटवारी व ग्राम सचिव अपने-अपने संबंधित गांवों में तैनात रहे. सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को पूरी रात अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को भी अपने खेतों में तैनात रहने को कहा, जिस पर किसान भी अपने-अपने खेतों में पीपे आदि लेकर तैयार रहे.
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रताप सिंह सभ्रवाल ने बताया कि मौसम के रूख बदलने से टिड्डी दल कई भागों में बंट गया और फरीदाबाद से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया. इससे पहले टिड्डी की भिवानी जिला में आने की आशंका थी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर कृषि विभाग पूरी रात तैयार था. गावों में सरपंचों को सूचित कर दिया गया था और इसके लिए पहले से वाट्सअप ग्रुप बनाए गए थे, जो कि अब समय पर काम आए. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है.