ETV Bharat / state

भिवानी के अस्पतालों में 781 बेड का किया प्रबंध, यहां जानें कहां है कितने बेड

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:35 PM IST

भिवानी जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना मरीजों के लिए 781 बेड्स की व्यवस्था की गई है. वहीं भविष्य में जरूरत पड़ने पर सरकारी, निजी अस्पतालों और बाकी बड़े स्थानों पर रोगियों के उपचार के लिए प्रबंध किए जाएंगे.

bhiwani covid beds availability
भिवानी जिले भर में सैकड़ों बेड्स का इंतजाम

भिवानी: जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतू सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड्स की समुचित व्यवस्था की गई है. उनमें सरकारी, निजी अस्पताल व अन्य स्थानों पर 781 बेड्स का प्रबंध किया गया है.उपायुक्त ने जिला में ऑक्सीजन की मात्रा 2.5 मीट्रिक टन से बढ़ाकर पांच मीट्रिक टन प्रतिदिन करने के लिए संबंधित विभाग के मुख्यालय को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंध किए है. उपायुक्त के मुताबिक प्रशासन ने जिले में करीब दो दर्जन स्थानों पर बेड की व्यवस्था की है. जिला उपायुक्त के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सरकारी, निजी अस्पतालों और बाकी बड़े स्थानों पर रोगियों के उपचार के लिए प्रबंध किए जाएंगे.

स्थानबेड
चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल 103
ईएसआई होस्पिटल 40
किशनलाल जालान हॉस्पिटल 40
गणपत राय हॉस्पिटल 10
कदम गीताजंलि हेल्थ केयर सेंटर 36
लाइफ लाइन अस्पताल 10
स्पेश अस्पताल12
जांगड़ा मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल 10
अंचल मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल 25
आरपीएस अस्पताल24
सीएचसी, धनाना 5
सीएचसी, कैरू 13
सीएचसी, लोहारू 14
सीएचसी, मानहेरू 10
सीएचसी, मीरान 7
सीएचसी, जमालपुर 16
एसडीएच, सिवानी 25
एसडीएच, तोशाम 10
एसडीएच, बवानीखेड़ा 10
आईटीआई, तोशाम 40
पंचायती राज संस्थान, भिवानी 68
देवसर धर्मशाला 50
एमके अस्पताल 100
बीरआरसीएम बहल 50
राधा स्वामी सत्संग भवन 50

ये पढ़ें- किसी VIP की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए- अनिल विज

भिवानी: जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतू सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड्स की समुचित व्यवस्था की गई है. उनमें सरकारी, निजी अस्पताल व अन्य स्थानों पर 781 बेड्स का प्रबंध किया गया है.उपायुक्त ने जिला में ऑक्सीजन की मात्रा 2.5 मीट्रिक टन से बढ़ाकर पांच मीट्रिक टन प्रतिदिन करने के लिए संबंधित विभाग के मुख्यालय को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंध किए है. उपायुक्त के मुताबिक प्रशासन ने जिले में करीब दो दर्जन स्थानों पर बेड की व्यवस्था की है. जिला उपायुक्त के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सरकारी, निजी अस्पतालों और बाकी बड़े स्थानों पर रोगियों के उपचार के लिए प्रबंध किए जाएंगे.

स्थानबेड
चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल 103
ईएसआई होस्पिटल 40
किशनलाल जालान हॉस्पिटल 40
गणपत राय हॉस्पिटल 10
कदम गीताजंलि हेल्थ केयर सेंटर 36
लाइफ लाइन अस्पताल 10
स्पेश अस्पताल12
जांगड़ा मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल 10
अंचल मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल 25
आरपीएस अस्पताल24
सीएचसी, धनाना 5
सीएचसी, कैरू 13
सीएचसी, लोहारू 14
सीएचसी, मानहेरू 10
सीएचसी, मीरान 7
सीएचसी, जमालपुर 16
एसडीएच, सिवानी 25
एसडीएच, तोशाम 10
एसडीएच, बवानीखेड़ा 10
आईटीआई, तोशाम 40
पंचायती राज संस्थान, भिवानी 68
देवसर धर्मशाला 50
एमके अस्पताल 100
बीरआरसीएम बहल 50
राधा स्वामी सत्संग भवन 50

ये पढ़ें- किसी VIP की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए- अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.