भिवानी: जिले में एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस की टीम ने दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर नशेड़ी है. इन चोरों से पुलिस ने तीन सिलेंडर, चांदी के जेवर सहित कई सामान बरामद किए हैं.
भिवानी एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि उनकी टीम वैश कॉलेज के पास गश्त पर थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दोनों युवकों को काबू किया और पूछताछ में उन्होंने भिवानी के शिव नगर, एमसी कॉलोनी और जितु वाला जोहड़ से चोरी की तीन वारदातें कबूल की हैं.
ये भी जानें-भिवानी वासियों ने ध्यान से सुनी, पीएम मोदी की 'मन की बात'
उन्होंने बताया कि इनमें से एक चोरी होमगार्ड के घर भी की हुई है. कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपियों से चोरी किए गए गैस के 3 सिलेंडर , चांदी के जेवर, सिलाई मशीन, बर्तन और अन्य सामान बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हो चुकी है. एक आरोपी जिसका नाम दीपक है वो भिवानी और दूसरे आरोपी का नाम रवित है जो रोहतक का रहने वाला है. पुलिस ने आगे बताया कि इन दोनों में नशे को लेकर दोस्ती हुई थी. नशीले पदार्थ की प्राप्ति के लिए इन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.