भिवानी: जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत चालान काटे जाने को लेकर दुकानदारों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. ऑटो मार्केट में चालान काटने से गुस्साए दुकानदारों ने अवैध चालान काटे जाने का लगाया आरोप लगाया और गुस्साए लोगों ने भिवानी में दादरी रोड को किया जाम.
अवैध चालान के विरोध में उतरे दुकानदार
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को भिवानी में चालान काटे जा रहे थे. जब पुलिस ने इन दुकानदारों का चालान किया तो दुकानदारों ने अवैध चालान का आरोप लगाया और रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इसी के दौरान देवी लाल चौक पर ऑटो मार्केट दुकानदारों ने अपनी दुकानों को ताला जड़कर रोड पर उतर आए.
इसलिए बड़ा मामला
एक दुकानदार ने बताया कि पुलिस ने उनके वाहन को गलत तरीके से पकड़ लिया और अपनी धौंस दिखाने लगा. इसके बाद दुकानदारों का गुस्सा बढ़ गया और हंगामा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-4 के बाद प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर- दुष्यंत चौटाला
मौके पर पहुंची पुलिस
इन दुकानदारों की मांग है कि दुकान के बाहर खड़े वाहनों का चालान न काटा जाए. मौके पर पहुंचकर सिटी थाना एसएचओ रविंद्र ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि रोड को जाम न करें और ट्रैफिक के नियम अनुसार ही चालान काट रहे हैं. उन्होंने ये भी अपील की कि रोड के किनारे वाहन को खड़ी ना करें. इसके बाद एसएचओ ने ऑटो मार्केट के दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी मांगे है उनको मान ली जाएगी. तब जाकर गुस्साए दुकानदार माने और रोड को खोला.