भिवानी: लोहारू के बहल में 42 करोड़ की लागत से पशु विज्ञान केन्द्र बनाया जाएगा. रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने कृषि अध्यादेश पर भी टिप्पणी की.
बता दें कि, कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू के बहल में 42 करोड़ की लागत से 20 एकड़ में एक पशु विज्ञान केन्द्र की आधारशिला रखी. इस केंद्र में पशुपालकों को विशेषज्ञा चिकित्सकों, आपरेशन, एक्स-रे आदि की तमाम सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने इस केन्द्र को मंजूरी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस केंद्र के बनने से पशुपालकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र में 10 डॉक्टर्स होंगे, जो पशुओं को लेकर काम करेंगे. ये पशुपालकों के लिए बहुत बढ़िया संस्थान है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री बहल में सिंचाई विभाग के एलडबल्यूएस के डिवीजन कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने की किसानों से अपील, ना करें रोड जाम
कृषि मंत्री ने हलके में अनेक विकास योजनाओं का लोकर्पण किया और आमजन की शिकायतें व समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने पातवान गांव में सफेद मक्खी से बर्बाद हुई कपास की फसल का भी निरीक्षण किया और किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के किसान सरकार की नीतियों से खुश हैं. किसान चाहते हैं कि धान, कपास व बाजरे की खरीद हो और पैसा सीधे उनके खाते में आए. उन्होंने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन विधेयकों से बिचौलियों को परेशानी है और यही लोग आंदोलन कर रहे हैं.