ETV Bharat / state

भिवानी को करोड़ों की सौगात, खरकड़ी में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के लिए 40 करोड़ मंजूर

भिवानी के बडवा गांव में शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल की ओर से 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं (INAUGURATED DEVELOPMENT PROJECT IN BHIWANI) का शिलान्यास किया गया.

Development Project In Bhiwani
Development Project In Bhiwani
author img

By

Published : May 8, 2022, 11:42 AM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के बडवा गांव में शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं (INAUGURATED DEVELOPMENT PROJECT IN BHIWANI) का लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने भिवानी के बड़वा गांव (Agriculture Minister JP Dalal in Badwa village) में करोड़ों की लागत से बन रहे पेयजल और सीवरेज की पाइप लाइन का भी शिलान्यास किया. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खरकड़ी गांव में 120 एकड़ में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

जेपी दलाल ने बताया कि गोकलपुरा में बनने वाले रीजनल सेंटर का भी शिलान्यास किया गया है. इसके अलावा गिगनाऊ गांव में इंडो इजराइल तकनीकी आधारित बागवानी उत्कृष्टता सेंटर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर हमेशा कार्य करती है. उन्होंने कहा आज हरियाणा का किसान खुशहाल एवं समृद्ध है, जोकि भाजपा की नीतियों के परिणाम स्वरूप है. बीजेपी सरकार हमशा से किसानो के हित का ख्याल रखती है.

जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और रोजाना नई योजनाएं लागू कर रही है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एसटीपीओ में जल को साफ कर सिंचाई के काम में लाया जाएगा, ताकि किसानों को खेती के सिंचाई में अधिक फायदा हो. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार किसानों के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है, इससे किसानों को फायदा हो रहा है और किसान भाजपा की नीतियों से खुश है.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के बडवा गांव में शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं (INAUGURATED DEVELOPMENT PROJECT IN BHIWANI) का लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने भिवानी के बड़वा गांव (Agriculture Minister JP Dalal in Badwa village) में करोड़ों की लागत से बन रहे पेयजल और सीवरेज की पाइप लाइन का भी शिलान्यास किया. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खरकड़ी गांव में 120 एकड़ में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

जेपी दलाल ने बताया कि गोकलपुरा में बनने वाले रीजनल सेंटर का भी शिलान्यास किया गया है. इसके अलावा गिगनाऊ गांव में इंडो इजराइल तकनीकी आधारित बागवानी उत्कृष्टता सेंटर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर हमेशा कार्य करती है. उन्होंने कहा आज हरियाणा का किसान खुशहाल एवं समृद्ध है, जोकि भाजपा की नीतियों के परिणाम स्वरूप है. बीजेपी सरकार हमशा से किसानो के हित का ख्याल रखती है.

जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और रोजाना नई योजनाएं लागू कर रही है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एसटीपीओ में जल को साफ कर सिंचाई के काम में लाया जाएगा, ताकि किसानों को खेती के सिंचाई में अधिक फायदा हो. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार किसानों के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है, इससे किसानों को फायदा हो रहा है और किसान भाजपा की नीतियों से खुश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.