ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने भिवानी को दी सौगात, जुई फीडर व जलाशय के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ - Minister JP Dalal gave a gift to Bhiwani

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ( Agriculture Minister JP Dalal) ने लोहानी गांव में मंगलवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जुई फीडर व इसके पास के जलाशय के पुनर्निर्माण ( reconstruction work of Jui Feeder) व क्षमता बढ़ाने के कार्य का शुभारंभ किया. किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया.

Agriculture Minister JP Dalal gave a gift to Bhiwani started the reconstruction work of Jui Feeder and Reservoir in Bhiwani
कृषि मंत्री ने भिवानी को दी सौगात, जुई फीडर व जलाशय के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:14 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ( Agriculture Minister JP Dalal) ने लोहानी गांव में मंगलवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जुई फीडर व इसके पास के जलाशय के पुनर्निर्माण व क्षमता बढ़ाने के कार्य (Minister JP Dalal gave a gift to Bhiwani) का शुभारंभ किया. जुई फीडर के जीरो से 44 हजार नंबर बुर्जी तक 30 करोड़ रुपए में पुनर्निर्माण करवाया जाएगा. पुनर्निर्माण होने के बाद जुई फीडर की क्षमता साढ़े 700 क्यूसिक से बढकर 970 क्यूसिक हो जाएगी. वहीं 7 करोड़ रुपए की लागत से 70 एकड़ में बने जलाशय को पक्का कर इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि नहर बंद होने के बाद किसान सिंचाई के लिए इस पानी का प्रयोग कर सकें.

इस दौरान कृषि मंत्री ने पोकरवास से ढ़ाबढाणी मैन रोड, लालावास में मुर्गी पालन के फीड के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित साहिल एग्रो इंडस्ट्री व बलवान पोल्ट्री फीड का भी शुभारंभ किया. मंत्री जेपी दलाल ने शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लोहानी तथा लालावास में ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है. सरकार सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवा रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिए जा रहे अनुदान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार पोली हाउस, नेट हाउस, मशरूम उत्पादन, खजूर की खेती, बागवानी, पशु पालन, मत्स्य पालन, कोल्ड स्टोरेज, फिड मील आदि अनेक बड़ी परियोजनाओं पर किसानों को करोड़ों रुपए का अनुदान दे रही है.

पढ़ें: भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री (Minister JP Dalal) ने कहा कि किसानों को पंरपरागत खेती को छोड़कर फल-फूल, बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशुपालन आदि व्यवसायों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल का प्रयास है कि हर खेत को पानी, हर टेल तक पूरा पानी पहुंचे. जुई फीडर ( reconstruction work of Jui Feeder) व अन्य नहरों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया. मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू व तोशाम सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की ओर से नहर, माइनर और सब माइनर के पुर्ननिर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. किसान के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही सरकार का लक्ष्य है.

पढ़ें: गेहूं खराब होने के मामले में नपेंगे दोषी कर्मचारी, कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश

तोशाम क्षेत्र में सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं. हाल में ही टिड्डी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है. इसे किसानों के बैंक अकाउंट में डाला जा रहा है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का समान विकास कर रही है. कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति का मामला हो या युवाओं को रोजगार देने का, सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में तोशाम को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ( Agriculture Minister JP Dalal) ने लोहानी गांव में मंगलवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जुई फीडर व इसके पास के जलाशय के पुनर्निर्माण व क्षमता बढ़ाने के कार्य (Minister JP Dalal gave a gift to Bhiwani) का शुभारंभ किया. जुई फीडर के जीरो से 44 हजार नंबर बुर्जी तक 30 करोड़ रुपए में पुनर्निर्माण करवाया जाएगा. पुनर्निर्माण होने के बाद जुई फीडर की क्षमता साढ़े 700 क्यूसिक से बढकर 970 क्यूसिक हो जाएगी. वहीं 7 करोड़ रुपए की लागत से 70 एकड़ में बने जलाशय को पक्का कर इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि नहर बंद होने के बाद किसान सिंचाई के लिए इस पानी का प्रयोग कर सकें.

इस दौरान कृषि मंत्री ने पोकरवास से ढ़ाबढाणी मैन रोड, लालावास में मुर्गी पालन के फीड के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित साहिल एग्रो इंडस्ट्री व बलवान पोल्ट्री फीड का भी शुभारंभ किया. मंत्री जेपी दलाल ने शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लोहानी तथा लालावास में ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है. सरकार सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवा रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिए जा रहे अनुदान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार पोली हाउस, नेट हाउस, मशरूम उत्पादन, खजूर की खेती, बागवानी, पशु पालन, मत्स्य पालन, कोल्ड स्टोरेज, फिड मील आदि अनेक बड़ी परियोजनाओं पर किसानों को करोड़ों रुपए का अनुदान दे रही है.

पढ़ें: भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री (Minister JP Dalal) ने कहा कि किसानों को पंरपरागत खेती को छोड़कर फल-फूल, बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशुपालन आदि व्यवसायों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल का प्रयास है कि हर खेत को पानी, हर टेल तक पूरा पानी पहुंचे. जुई फीडर ( reconstruction work of Jui Feeder) व अन्य नहरों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया. मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू व तोशाम सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की ओर से नहर, माइनर और सब माइनर के पुर्ननिर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. किसान के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही सरकार का लक्ष्य है.

पढ़ें: गेहूं खराब होने के मामले में नपेंगे दोषी कर्मचारी, कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश

तोशाम क्षेत्र में सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं. हाल में ही टिड्डी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है. इसे किसानों के बैंक अकाउंट में डाला जा रहा है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का समान विकास कर रही है. कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति का मामला हो या युवाओं को रोजगार देने का, सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में तोशाम को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.