भिवानी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के सामने फीस घटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी का ये प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने विश्वविद्याल और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीपीवी के सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 के चलते अगर प्रदेश भर में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत फीस माफ नहीं की गई तो प्रदेश भर में एबीवीपी सहित अन्य विद्यार्थी संगठन का विरोध प्रदर्शन रहेगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख परमिंदर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना वैश्विक महामारी में वर्तमान की परिस्थितियों के कारण छात्रों के शुल्क में छूट देने की मांग को लेकर धरना दिया है. एबीवीपी ने सरकारी, निजी प्राथमिक और उच्च शैक्षणिक संस्थानों से ये मांग की है.
ये भी पढ़ें- JEE-NEET परीक्षा रद्द ना करना केंद्र का हैरान करने वाला फैसला- भूपेंद्र हुड्डा
परमिंदर कुमार ने कहा कि शिक्षा शुल्क कम करने, तालाबंदी के समय का छात्रावास शुल्क नहीं लेने और छूट के बाद निर्धारित शुल्क को किश्तों में लेने की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आगे जो परीक्षा ली जाएंगी. उन परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए और परीक्षाएं जो समय पर जल्द होनी चाहिए.