भिवानी: कोरोना, पीलिया और दिल की बीमारी से पीड़ित 83 साल के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत वैसे तो मंगलवार को हो गई थी, लेकिन इस बात की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को मिली. मृतक बुजुर्ग भिवानी के धारवाणबास गांव का रहने वाला था.
भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को मृतक के संपर्क में आए परिजनों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धारवाणबास निवासी रामस्वरूप को कम भूख लगने और कमजोरी के चलते मंगलवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. उस समय उन्हें पीलिया की शिकायत थी और हार्ट में भी पेसमेकर डला हुआ था.
भर्ती करने के दौरान रामस्वरूप का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना का सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव मिला. इसके बाद परिजन उसे हिसार के दूसरे निजी अस्तपाल में ले गए, लेकिन वहां उन्हें उसी दिन दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: दो बड़े वादे पूरा करके जेजेपी ने साधे महिला और युवा वोट, ऐसे बदलेगी हरियाणा की सियासत
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि मृतक को पहले से तीव्र ज्वर पीलिया होने के अलावा दिल की बीमारी भी थी. साथ ही मृतक की उम्र भी ज्यादा थी, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.