ETV Bharat / state

अंबाला: स्कूल विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली - अंबाला

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई.

शिक्षा बचाओ रैली
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 10:27 PM IST

अंबाला: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई. जिसमें प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य निजी स्कूलों की समस्याओं को उठाना था.रैली को NISA के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने संबोधित किया. इस दौरान निजी स्कूलों ने कहा कि ये लड़ाई स्कूलों को बचाने की नहीं बल्कि शिक्षा को बचाने की है.

बता दें कि रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना था ताकि सरकार निजी स्कूलों की मांगो को पूरा करे. इस मौके पर निजी स्कूलों ने मांग रखी कि बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट दिए जाए ताकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी उनका हक मिले. निजी स्कूलों का कहना है कि इससे निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की सैलरी भी बढ़ेगी. इस दौरान TAD क्वालीफाई किए जाने का मामला भी उठा. जो टीचर इस कोर्स को नहीं करता तो उसे निकाल दिया जाएगा.

undefined
शिक्षा बचाओ रैली

इस दौरान मंच से बोलते हुए कुलभूषण शर्मा ने कहा जो हमें निकालना चाहते हैं क्यों न हम उन्हें निकाल दे? कुलभूषण शर्मा ने कहा उनकी कोशिश शिक्षा को बचाने की है स्कूलों को नहीं यदि आप सुरक्षित रहेंगे तभी स्कूल बचेंगे. उन्होंने कहा स्कूल गलत करेगा वे उनके खिलाफ भी है.

अंबाला: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई. जिसमें प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य निजी स्कूलों की समस्याओं को उठाना था.रैली को NISA के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने संबोधित किया. इस दौरान निजी स्कूलों ने कहा कि ये लड़ाई स्कूलों को बचाने की नहीं बल्कि शिक्षा को बचाने की है.

बता दें कि रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना था ताकि सरकार निजी स्कूलों की मांगो को पूरा करे. इस मौके पर निजी स्कूलों ने मांग रखी कि बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट दिए जाए ताकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी उनका हक मिले. निजी स्कूलों का कहना है कि इससे निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की सैलरी भी बढ़ेगी. इस दौरान TAD क्वालीफाई किए जाने का मामला भी उठा. जो टीचर इस कोर्स को नहीं करता तो उसे निकाल दिया जाएगा.

undefined
शिक्षा बचाओ रैली

इस दौरान मंच से बोलते हुए कुलभूषण शर्मा ने कहा जो हमें निकालना चाहते हैं क्यों न हम उन्हें निकाल दे? कुलभूषण शर्मा ने कहा उनकी कोशिश शिक्षा को बचाने की है स्कूलों को नहीं यदि आप सुरक्षित रहेंगे तभी स्कूल बचेंगे. उन्होंने कहा स्कूल गलत करेगा वे उनके खिलाफ भी है.



Download link 
https://we.tl/t-K229pDbw4H  

एंकर :-- आज अंबाला में फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई। रैली को NISA के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने संबोधित किया। रैली का उद्देश्य निजी स्कूलों की समस्याओ को उठाना था। इस दौरान निजी स्कूलों ने कहा कि यह लड़ाई स्कूलों कि बचाने की नही बल्कि शिक्षा को बचाने की है। 

वीओ :-- अंबाला में निजी स्कूलों की प्रदेशस्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई। जिसमे प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने हिस्सा लिया। शिक्षा बचाओ रैली को NISA के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने संबोधित किया। रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना था ताकि सरकार निजी स्कूलों की मांगो को पूरा करे। इस मौके निजी स्कूलों ने मांग रखी कि बच्चो को डायरेक्ट बेनिफिट दिए जाए ताकि निजी स्कूलों में पढने वाले बच्चो को भी उनका हक मिले। निजी स्कूलों का कहना है कि इससे निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की सैलरी भी बढ़ेगी। इस दौरान TAD क्वालीफाई किये जाने का मामला भी उठा जो टीचर इस कोर्स को नही करता तो उसे निकाल दिया जायेगा। इस दौरान मंच से बोलते हुए कुलभूषण शर्मा ने कहा जो हमे निकालना चाहते हैं क्यों न हम उन्हें निकाल दे। 

बाईट :-- कुलभूषण शर्मा - NISA - राष्ट्रिय अध्यक्ष। 

वीओ :-- NISA के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा उनकी कोशिश शिक्षा को बचाने की है स्कूलों को नही यदि आप सुरक्षित रहेंगे तभी स्कूल बचेंगे। उन्होंने कहा स्कूल गलत करेगा वे उनके खिलाफ भी है। 

बाईट :-- कुलभूषण शर्मा - NISA - राष्ट्रिय अध्यक्ष।  

वीओ :-- स्कूल टीचर्स के दिमाग व करैक्टर चेक करवाने वाले कानून पर बोलते हुए NISA के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा राम सीता के साथ खड़े हैं वे उनका दिमाग व करैक्टर चेक करवाने नही देंगे। 

बाईट :-- कुलभूषण शर्मा - NISA - राष्ट्रिय अध्यक्ष। 

वीओ :-- निजी स्कूलों के तेवर आज तल्ख दिखाई दिए। इस मौके कुलभूषण शर्मा ने कहा द्रोणाचार्य ने राजगुरु की कुर्सी ली थी धृतराष्ट्र के दरबार में बैठ कर आज सभी सरकारें यही चाहती है कि सारे शिक्षक सर झुकाकर खड़े रहे। हम राष्ट्र के निर्माता है डाक्टर , सैनिको को हम ही पैदा करते हैं हम ही उन्हें बनाते हैं। हम किसी के आगे सर झुकायेंगे नही हम द्रोणाचार्य नही चाणक्य है जरूरत पड़ी तो प्रलय भी ला देंगे। 

बाईट :-- कुलभूषण शर्मा - NISA - राष्ट्रिय अध्यक्ष।   

Last Updated : Feb 23, 2019, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.