अंबाला: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एहतियातन बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना अपने पांव ना पसार सके इसको लेकर सरकार ने सिनेमा हॉल्स, स्कूल, मॉल, जिम एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में भी 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा करने पर रोक लगा दी है. अब हरियाणा की जेलों में भी 18 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मुलाकातों पर रोक लगा दी गई है.
फोन से ही बात कर पाएंगे कैदी
अंबाला सेंट्रल जेल के अधीक्षक लखबीर सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अब बंदी सिर्फ फोन के जरिए ही परिवार से बात कर पाएंगे. इसके साथ-साथ जेल में आने वाले नए कैदियों को पुराने कैदियों से अलग रखा जा रहा है.
कैदियों से मुलाकात पर रोक
लखबीर सिंह ने आदेशों की जानकारी देते हुए बताया कि जेल में कोरोना वायरस से बचने के सभी कदम उठाए जा रहे हैं. बंदी और जेल स्टाफ सभी सावधानी बरत रहे हैं. पहले बंदियों के परिवार के चार सदस्य दो बार मुलाकात कर सकते थे लेकिन अब परिवार के सिर्फ 2 सदस्य ही वे भी सिर्फ नए बंदियों के साथ मुलाकात कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा
जेल में बनेंगे मास्क
इसके अलावा लखबीर सिंह ने बताया कि बीते रविवार जेल के अंदर फैशन स्टूडियो खोला गया है, जिसमें महिला कैदियों को सिलाई का काम सिखाया जा रहा है. इसी के चलते अभी हमने महिला कैदियों को मास्क बनाने के लिए सैंपल दिए हैं. यदि वे मास्क बनाने में कामयाब रहती हैं तो उन्हें बाहर मार्केट में भी बेचा जाएगा.