ETV Bharat / state

नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार, युवकों से 500-100 के नोट हुए बरामद - haryananews

पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार किए युवकों से 500 और 100 के नकली नोट बरामद करनाल एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किए युवक

नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 11:53 AM IST

अंबाला: शहर के बलदेव नगर इलाके में बीती रात करनाल एसटीएफ की मदद से नकली नोटों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अंबाला शहर हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुमित और आसा सिंह गार्डन निवासी बलजिन्द्र सिंह मोटरसाइकिल पर बलदेव नगर की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को रोका. आरोपी पुलिस के डर से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धरदबोचा.

नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 500 रूपये के 19 जाली नोट बरामद हुए. पुलिस का कहना था कि आरोपियों की जेब से 22 नोट 100-100 रूपये के भी बरामद हुए. इन सभी नोटों के नंबर समान थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बलदेव नगर के थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि आरोपियों का रिमांड मांगा जा रहा है. रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह रूपये कहां से लेकर आते थे या फिर नकली नोट कैसे बनाते थे. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन से युवक इनके साथ हैं.

अंबाला: शहर के बलदेव नगर इलाके में बीती रात करनाल एसटीएफ की मदद से नकली नोटों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अंबाला शहर हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुमित और आसा सिंह गार्डन निवासी बलजिन्द्र सिंह मोटरसाइकिल पर बलदेव नगर की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को रोका. आरोपी पुलिस के डर से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धरदबोचा.

नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 500 रूपये के 19 जाली नोट बरामद हुए. पुलिस का कहना था कि आरोपियों की जेब से 22 नोट 100-100 रूपये के भी बरामद हुए. इन सभी नोटों के नंबर समान थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बलदेव नगर के थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि आरोपियों का रिमांड मांगा जा रहा है. रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह रूपये कहां से लेकर आते थे या फिर नकली नोट कैसे बनाते थे. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन से युवक इनके साथ हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 23 Mar, 2019, 17:45
Subject: Fwd: 23,3,19 news kasim khan mewat - photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 23 Mar, 2019, 17:36
Subject: 23,3,19 news kasim khan mewat - photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



इनैलो विधायक जाकिर हुसैन थाम सकते हैं भाजपा का दामन , सोशल मीडिया पर छाई खबर 
कासिम खान 
नूंह। इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के सोमवार को भाजपा का दामन थामने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है , उसमें सोमवार दोपहर बाद तीन बजे भाजपा का दामन थामने का दावा किया जा रहा है। विधायक नूंह के समर्थकों में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है। हालाकि विधायक जाकिर हुसैन इस बात से अभी साफ इंकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बावजूद भी विधायक जाकिर हुसैन ने न तो इसका खंडन किया और न ही इसे सही बताया। लेकिन विधायक की चुप्पी में ही कई सवालों का जवाब छिपा हुआ है। 
 सूत्रों से खबर मिली है कि विधायक एवं 36 बिरादरी के चौधरी जाकिर हुसैन ने पिछले करीब दस दिनों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है। विधायक रणबीर गंगवा के इनेलो से अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन करने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के करीबी इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा गर्म है। ख़ुफ़िया विभाग भी इस खबर की पड़ताल में लगा हुआ है। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन शनिवार को नूंह स्थित आवास पर ही रहे और उसके बाद अपनी विधानसभा के गांवों में करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में शादी समारोह में शिरकत की।  जोगीपुर रोड स्थित आवास पर अभी इनेलो का झंडा ही नहीं बल्कि पोस्टर , बैनरों की भरमार लगी हुई है। विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के विपक्षी सोशल मीडिया की खबर को लगातार वायरल और शेयर कर रहे हैं , तो इनेलो समर्थकों में भी बेचैनी साफ देखने को मिल रही है। भाजपा नेताओं - कार्यकर्ताओं में भी विधायक एवं मेवात की राजनीति के बड़े योद्धा जाकिर हुसैन की खबर ने खलबली मचा दी है। 
ध्यान रहे कि चौधरी जाकिर हुसैन तीन बार विधायक रह चुके हैं। कई बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। फरीदाबाद - गुरुग्राम लोकसभा सीटों पर भले ही उन्हें जीत नहीं मिली ,लेकिन बहुत कम अंतर से उनकी हार हुई। दूसरा उनके पिता चौधरी मरहूम तैयब हुसैन देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं , जो तीन राज्यों पंजाब , हरियाणा , राजस्थान में मंत्री रहे हैं। बहन जाहिदा खान कामां राजस्थान से इस समय विधायक हैं , तो चाचा मरहूम हामिद हुसैन नूंह सीट से इनेलो टिकट पर विधायक रह चुके हैं। परिवार में सरपंच , चैयरमेन इत्यादि भी कई सदस्य हैं। छोटे भाई तिजारा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं , तो फ़िलहाल सपा के टिकट पर अलवर लोकसभा से तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मेवात में भाजपा की पकड़ कमजोर है। कोई बड़ा मेव नेता भाजपा के साथ नहीं है। अगर चौधरी जाकिर हुसैन भाजपा में शामिल होते हैं , तो हरियाणा की पांच विधानसभा , राजस्थान की चार विधानसभा , मध्यप्रदेश की कई विधानसभा से लेकर दिल्ली की कई विधानसभा सीटों पर भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ लाने में कामयाब हो सकती है। सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी विधायक जाकिर हुसैन के तजुर्बे और मुस्लिम मतदाताओं में पकड़ की वजह से उन्हें विपक्षी पार्टी में होते हुए भी सम्मान देते रहे हैं। 
फोटो ;- 
कैप्शन ;- चौधरी जाकिर हुसैन फोटो 


Last Updated : Mar 24, 2019, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.