कैथल: नगर पालिका क्षेत्र में बने चौधरी रणबीर हुड्डा पार्क के सरकारी बोर का प्रयोग निजी खेतों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार नगर पालिका के ऐसे कारनामे सामने आते रहे हैं. पहले सरकारी नियमों को ताक पर रखकर साथ लगते एक प्राइवेट स्कूल को पानी दिया जाता था.
मीडिया के कैमरे में मशीनरी का दुरुपयोग
जैसे ही मीडिया के कैमरे बोर पर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी ने तुरंत उसे बंद किया. जब कर्मचारी इस बात की गई तो उसने जानकारी न होने से साफ मना कर दिया. जब दूसरे कर्मचारी से इस बारे में बात की गई तो दूसरे कर्मचारी ने इसका सीधा आरोप नगर पालिका सचिव सुशील कुमार पर लगा दिए.
ये भी पढ़ें:-टिकट ना मिलने पर फूटा पूंडरी के बीजेपी नेता रणधीर गोलन का दर्द, जनता के सामने फूट-फूटकर रोये
एक ओर प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस प्रकार से खुलेआम भ्रष्टाचार ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि आदर्श आचार संहिता होने के बावजूद सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग करने वाले अधिकारी के ऊपर जिला प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करेगा या फिर ये मामला फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.
उपमंडल अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब इस मामले को लेकर गुहला की उपमंडल अधिकारी शशि वसुंधरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले अभी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. जैसे ही कोई लिखित शिकायत आएगी सख्ती से उस पर कार्रवाई की जाएगी.