ETV Bharat / state

सावधान... अंबाला में महिला चोर गिरोह एक्टिव, घर से ले उड़ती हैं कीमती सामान - अंबाला तीन चोरियां

अंबाला में इन दिनों महिला चोरों का गिरोह सक्रिय है. जो रेकी कर घरों से कीमती सामान ले उड़ती हैं. ये महिला चोर अबतक तीन से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुकी हैं.

lady thief gang active in ambala
सावधान... अंबाला में महिला चोर गिरोह एक्टिव, घर से ले उड़ती हैं कीमती सामान
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 5:14 PM IST

अंबाला: अगर आपको घर से कहीं बाहर जाना है तो अपना घर बिलकुल भी सूना न छोड़े, क्योंकि चोरों की पैनी नजर आपके घर पर है. आपने अगर जरा भी लापरवाही की तो आपके घर से कीमती सामान साफ हो सकता है. बता दें कि अंबाला में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिन में देखता है कि किस के घर में कौन-कौन रहता है और घर के सदस्य कब-कब बाहर जाते हैं. जरा सा मौका मिलते ही ये गिरोह घर में घुस आता है और देखते ही देखते घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है.

इस गिरोह में 5 से 6 महिलाएं हैं. जो कूड़ा बीनने के बहाने घरों में केरी करती है. घरों के बाहर रेकी करती इन चोर महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये महिलाएं बिना किसी डर के घरों के बाहर घूम रही हैं और मौका पाकर एक घर को निशाना बनाती है.

सावधान... अंबाला में महिला चोर गिरोह एक्टिव, घर से ले उड़ती हैं कीमती सामान

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में गुंडागर्दी का लाइव वीडियो, सरेबाजार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

स्थानीय निवासी बलविंदर जब सुबह सैर पर निकला तो उसने देखा की कुछ महिलाएं सामान उठा कर जा रही हैं. शक होने पर उसने पूछा तो महिलाओं ने सामान अपना बताया. बाद में बलविंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर गिरोह के बारे में पता चला. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.

अंबाला: अगर आपको घर से कहीं बाहर जाना है तो अपना घर बिलकुल भी सूना न छोड़े, क्योंकि चोरों की पैनी नजर आपके घर पर है. आपने अगर जरा भी लापरवाही की तो आपके घर से कीमती सामान साफ हो सकता है. बता दें कि अंबाला में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिन में देखता है कि किस के घर में कौन-कौन रहता है और घर के सदस्य कब-कब बाहर जाते हैं. जरा सा मौका मिलते ही ये गिरोह घर में घुस आता है और देखते ही देखते घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है.

इस गिरोह में 5 से 6 महिलाएं हैं. जो कूड़ा बीनने के बहाने घरों में केरी करती है. घरों के बाहर रेकी करती इन चोर महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये महिलाएं बिना किसी डर के घरों के बाहर घूम रही हैं और मौका पाकर एक घर को निशाना बनाती है.

सावधान... अंबाला में महिला चोर गिरोह एक्टिव, घर से ले उड़ती हैं कीमती सामान

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में गुंडागर्दी का लाइव वीडियो, सरेबाजार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

स्थानीय निवासी बलविंदर जब सुबह सैर पर निकला तो उसने देखा की कुछ महिलाएं सामान उठा कर जा रही हैं. शक होने पर उसने पूछा तो महिलाओं ने सामान अपना बताया. बाद में बलविंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर गिरोह के बारे में पता चला. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.