अंबाला: कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोला करते थे. अब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी जनता से झूठे वादे करने लगे हैं.
सैलजा ने कहा कि पिछले 5 साल में जो सरकार सड़कों पर दौड़ने वाली बसों को ठीक ढंग से नहीं चला पाई, वो अंबाला की जनता को हवा में दौड़ने वाली डबर डैकर बस कहा से लाकर देगी. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के झूठ को समझ चुकी है. अब वो ऐसे वादों में फंसकर गुमराह होने वाली नही है.
नितिन गडकरी ने अंबाला में कहा था कि बीजेपी अंबालावासियों के लिए डबल डैकर बस लाएगी. जिसपर कुमारी सैलजा ने वार किया.