अंबाला: अंबाला में एक चोरी का मामला सामने आया है. घटना देर रात नहीं बल्की रात 10 बजे के आस-पास की है. चोरों ने करीब एक घर से लगभग साढ़े चार लाख रूपये की नगदी चुराकर फरार हो गए.
घर से लाखों की नगदी लेकर चोर फरार
दरअसल हुआ ये कि परिवार 8 बजे किसी शादी समारोह में गया हुआ था. परिवार जब शादी से वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. घर में अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था. चोरों ने घर में रखे साढ़े चार लाख की नगदी लेकर फरार हो गए थे. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
ये भी जाने- अमित शाह से बोले राहुल बजाज, लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं
जेवर भी चोरी हुए
पीड़ित महिला ने बताया कि बेख़ौफ़ चोर इस घर में घर के पीछे खाली पड़े प्लॉट से दाखिल हुए थे, जिसके बाद चोरों ने दरवाजों की जालियां काटकर घर में दाखिल हुए और लाखों का माल ले उड़े. घर में रखे जेवर भी चोर हाथ साफ कर गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर उनकी गिरफ्त में होंगे.