अंबाला: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान के समर्थन में आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के कमर्चारियों ने भी 12 से 2 बजे तक अंबाला में पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: भारत बंद: हिसार में किसानों के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रवक्ता इंदर सिंह बढ़ाना ने बताया कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मानकर तीनों कृषि कानूनो को तुरंत प्रभाव से निरस्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमारा देश का अन्नदाता इन कृषि कानूनों से खुश नहीं है तो सरकार ने जबरदस्ती ये कानून क्यों बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा: भारत बंद के चलते रोडवेज की बसों के पहियों पर लगा ब्रेक, यात्री हुए परेशान
इसके इलावा उन्होंने सरकार द्वारा हर क्षेत्र में निजीकरण करने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार को हर क्षेत्र में निजीकरण करने की बजाय इन विभागों में अधिक सुधार करने के प्रयास करने चाहिए.