ETV Bharat / state

अंबाला में खराब फसलों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीसी से मिल मुआवजा दिलवाने की उठाई मांग - अंबाला में बारिश से फसल खराब

हरियाणा में बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद (Crop Submerged in Haryana) हो चुकी है. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसको लेकर सोमवार को किसानों ने जिला उपायुक्त से मिलकर मुआवजा दिलवाने की मांग की.

ambala farmers protest
ambala farmers protest
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 7:35 PM IST

अम्बाला: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश (Rain in Haryana) की वजह से जिले किसानों की फसलों में पानी जमा हो गया. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं (Crop Submerged in Haryana) और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी. बेमौसम बरसात के चलते अंबाला में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर आज किसान इकठ्ठा होकर अंबाला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. जहां किसानों ने खराब फसल की जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की.

किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि भारी बरसात होने के कारण गेहूं, आलू, सरसों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. खेतों के सर्वे को लेकर बीमा कंपनियों का काम बहुत धीमा चल रहा है. सरकार से अपील है कि जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के लिए मुआवजे को लेकर सरकार जल्द से जल्द एलान करें. वहीं कुछ किसानों ने बताया कि पानी निकासी ना होने के कारण अभी तक खेतों में पानी जमा है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आगे दो दिन बारिश की चेतावनी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- दादरी में खापों की अगुवाई में सड़कों पर उतरे किसान, 'विश्वासघात दिवस' मना सरकार को दी चेतावनी

इसको लेकर डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द सर्वे करवाने व पानी निकलवाने को लेकर अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सोमवार से जिले में बीमा कंपनियां बीमित किसानों के खेतों के सर्वे भी कर रही है. डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द खेतों का सर्वे करवाने और खेतों से जमा पानी निकलवाने को लेकर एसडीएम व इरीगेशन विभाग को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP

अम्बाला: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश (Rain in Haryana) की वजह से जिले किसानों की फसलों में पानी जमा हो गया. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं (Crop Submerged in Haryana) और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी. बेमौसम बरसात के चलते अंबाला में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर आज किसान इकठ्ठा होकर अंबाला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. जहां किसानों ने खराब फसल की जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की.

किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि भारी बरसात होने के कारण गेहूं, आलू, सरसों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. खेतों के सर्वे को लेकर बीमा कंपनियों का काम बहुत धीमा चल रहा है. सरकार से अपील है कि जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के लिए मुआवजे को लेकर सरकार जल्द से जल्द एलान करें. वहीं कुछ किसानों ने बताया कि पानी निकासी ना होने के कारण अभी तक खेतों में पानी जमा है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आगे दो दिन बारिश की चेतावनी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- दादरी में खापों की अगुवाई में सड़कों पर उतरे किसान, 'विश्वासघात दिवस' मना सरकार को दी चेतावनी

इसको लेकर डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द सर्वे करवाने व पानी निकलवाने को लेकर अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सोमवार से जिले में बीमा कंपनियां बीमित किसानों के खेतों के सर्वे भी कर रही है. डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द खेतों का सर्वे करवाने और खेतों से जमा पानी निकलवाने को लेकर एसडीएम व इरीगेशन विभाग को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.