अंबाला: कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ के ठग तांत्रिक राजेश उर्फ कैंडी बाबा के चर्चे अब आम हो गए हैं. कैंडी बाबा सहित उनकी पत्नी और बाबा के साथी प्रिंस के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज हुआ है. यह मुकदमा कैथल निवासी भरत ढुल ने दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उनका कैंडी बाबा के डेरे में आना जाना था. बाबा ने उन्हें कम दाम पर सोना देने की बात कही और पैसे ले लिए. जब उसने तय तारीख पर उन्हें फोन किया, तो उनका फोन बंद मिला.
ठगी का मामला हुआ उजागर
वहीं इस पूरे मामले पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में एक मामला आया है, जिसमें कैथल के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ चार साथी और भी हैं. शिकायत में कहा गया है कि अंबाला शहर में उन्हें बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर कम कीमत पर सोना देने की बात की थी. लेकिन तय समय पर सोना न देने और शक होने पर उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में राजेश उर्फ कैंडी बाबा, उसकी पत्नी और साथी प्रिंस की तलाश शुरू कर दी है.