ETV Bharat / state

अंबाला में कैंडी बाबा समेत 3 पर मामला दर्ज, ठगी का लगा आरोप - तांत्रिक राजेश

अंबाला में कैथल निवासी भरत ढुल ने कैंडी बाबा समेत तीन लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि उन्हें अंबाला शहर में बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर कम कीमत पर सोना देने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पैसे भी चले गए और सोना भी नहीं मिला.

candy baba
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:50 PM IST

अंबाला: कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ के ठग तांत्रिक राजेश उर्फ कैंडी बाबा के चर्चे अब आम हो गए हैं. कैंडी बाबा सहित उनकी पत्नी और बाबा के साथी प्रिंस के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज हुआ है. यह मुकदमा कैथल निवासी भरत ढुल ने दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उनका कैंडी बाबा के डेरे में आना जाना था. बाबा ने उन्हें कम दाम पर सोना देने की बात कही और पैसे ले लिए. जब उसने तय तारीख पर उन्हें फोन किया, तो उनका फोन बंद मिला.

क्लिक कर देखें वीडियो

ठगी का मामला हुआ उजागर
वहीं इस पूरे मामले पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में एक मामला आया है, जिसमें कैथल के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ चार साथी और भी हैं. शिकायत में कहा गया है कि अंबाला शहर में उन्हें बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर कम कीमत पर सोना देने की बात की थी. लेकिन तय समय पर सोना न देने और शक होने पर उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में राजेश उर्फ कैंडी बाबा, उसकी पत्नी और साथी प्रिंस की तलाश शुरू कर दी है.

अंबाला: कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ के ठग तांत्रिक राजेश उर्फ कैंडी बाबा के चर्चे अब आम हो गए हैं. कैंडी बाबा सहित उनकी पत्नी और बाबा के साथी प्रिंस के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज हुआ है. यह मुकदमा कैथल निवासी भरत ढुल ने दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उनका कैंडी बाबा के डेरे में आना जाना था. बाबा ने उन्हें कम दाम पर सोना देने की बात कही और पैसे ले लिए. जब उसने तय तारीख पर उन्हें फोन किया, तो उनका फोन बंद मिला.

क्लिक कर देखें वीडियो

ठगी का मामला हुआ उजागर
वहीं इस पूरे मामले पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में एक मामला आया है, जिसमें कैथल के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ चार साथी और भी हैं. शिकायत में कहा गया है कि अंबाला शहर में उन्हें बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर कम कीमत पर सोना देने की बात की थी. लेकिन तय समय पर सोना न देने और शक होने पर उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में राजेश उर्फ कैंडी बाबा, उसकी पत्नी और साथी प्रिंस की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:बहुचर्चित ठग बाबा राजेश उर्फ केंडी बाबा के नाम के चर्चे अब आम हो गए हैं। फरीदाबाद के बाद कैथल के शिकायतकर्ता द्वारा अब बलदेव नगर थाने में भी उन पर पैसे के बदले सस्ता सोना न देने की एफआईआर दर्ज करवाई है। डीएसपी हैड क्वार्टर सुल्तान सिंह का कहना है कि फिलहाल कैंडी बाबा, उनकी पत्नी और और एक अन्य प्रिंस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कैंडी बाबा का अभी कोई सुराग नही लग पाया है।Body: कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ में डेरा बाबा बड़भाग सिंह संचालक राजेश उर्फ कैंडी बाबा सहित उनकी पत्नी और प्रिंस के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।यह मामला कैथल निवासी भरत ढुल ने दर्ज करवाया है कि उनका कैंडी बाबा के डेरे में आना जाना था बाबा उन्हें कम दाम पर सोना देने की बात कहकर पैसा ले लिए ओर जब बताए दिन उनके फोन बंद मिले तो उन्होंने थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज करवाया। डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में अभी एक ही मामला आया है, जिसमे कैथल के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ चार साथी और भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि अंबाला शहर में उन्हें बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर खालिस सोना कम कीमत पर देने की बात की थी। लेकिन तय समय पर सोना न देने और शक होने पर उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में राजेश उर्फ केंडी बाबा, उसकी पत्नी और साथी प्रिंस के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बाईट :-- सुल्तान सिंह - डीएसपी हैडक्वार्टर अंबालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.