अंबाला: हरियाणा विधानसभा में अंबाला विधायक असीम गोयल ने जेएनयू के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को देशद्रोही बताया था. जिसके बाद गुरुवार को किसानों ने इसका विरोध करते हुए विधायक के निजी आवास के सामने इकठ्ठा होकर असीम गोयल का पुतला फूंका.
किसानों का मानना है कि विधायक का देशद्रोही का बयान किसानों के लिए था. जिसपर किसान भड़क उठे और गुरुवार को असीम गोयल के निवास के बाहर सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर जोरदार प्रदर्शन कर विधायक का पुतला फूंका.
हालांकि विधायक असीम गोयल ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर ये स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने विधानसभा में देशद्रोही और गद्दार जेएनयू के मुद्दे पर कांग्रेस पक्ष को बोला था.
ये भी पढ़ें: कल तक कर रहे थे सरकार का प्रचार, किसान के समर्थन में बोले तो हो गए गिरफ्तार !
प्रदर्शन के बाद किसानों ने सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं तो चेतावनी देते हुए कहा कि अब उन्हें किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और ना ही कोई कार्यक्रम करने दिया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि हमेशा नेता उनसे वोट मांगने आते है, लेकिन 70 साल में पहली बार उन्होंने किसानों के हक में वोट मांगा था , लेकिन विधायक ने वोट देने के बदले उन्हें देशद्रोही और गद्दार बता दिया. जिसके बाद अब किसान उनका बाहर निकलना मुश्किल करेंगे और उनका अब हर जगह विरोध किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: अब बीजेपी, जेजेपी के साथ गोपाल कांडा की HLP का भी होगा बहिष्कार- किसान नेता
विधायक असीम गोयल के निवास के बाहर किसानों के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़े. इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. डीएसपी सुल्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़े. इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि किसानों का प्रदर्शन पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक रहा.
ये भी पढ़ें: किसान नेताओं का ऐलान, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले विधायकों का करेंगे बहिष्कार