अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. सभी ने अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं. नेता लोगों से जाकर मिल रहे हैं, जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वहीं CLP लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अंबाला में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान दोनों ने जमकर सरकार पर हल्ला बोला.
बीजेपी की नीतियों पर हुड्डा का बयान
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे बीजेपी की विफलताओं और कांग्रेस के कामों को लेकर जनता की बीच जा रहे हैं. इस बार हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाकर रहेगी. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है.
'सरकार को नहीं रोजगार की चिंता'
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जनता के बीच जनता के मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. बीजेपी की तरह एनआरसी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच नहीं जाएंगे. बीजेपी को युवाओं की बेरोजगारी नहीं दिखती है.
ये भी पढ़ें:-जन्मदिन पर मां से मिले मोदी, आशीर्वाद लिया, खाना खाया और कीं खूब बातें
सरकार की नीतियों और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा अपराध में नंबर-1 पर है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए. सैलजा, हुड्डा के एक साथ आने पर दिए भाजपा के बयानों पर सैलजा ने कहा हम उनकी तरफ नहीं देख रहे हम अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-पुरुष मित्र संग खड़ी थी महिला, पति ने देखा तो मार दी गोली, देखें वीडियो