अंबाला: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख और सदर मंडल के कार्यकारी सदस्य विक्रम सिंह नेगी की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों (Bjp it cell member death in Ambala) में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य अमृतसर गए हुए थे. विक्रम सिंह नेगी कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे. विक्रम सिंह की मौत की खबर मिलते ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी शोक प्रकट करने लिए उनके घर पहुंचे. पुलिस ने विक्रम सिंह नेगी का शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह ही उनसे फोन पर बातचीत हुई थी. शाम को उनका स्वास्थ्य जानने के लिए कॉल किया तो विक्रम ने नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों को सूचना देकर घर भेजा. पड़ोसियों ने देखा कि विक्रम सिंह नेगी मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद परिजनों को विक्रम सिंह की मौत की सूचना मिली. मौत की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्त्ता और पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. परिजन बीती रात अमृतसर से घर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी.
ये भी पढ़ें- CM आवास पर पथराव के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी
वहीं कैंट सदर थाना प्रभारी नरेश कुमार भी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक जांच टीम को सूचना दी गई. एसएचओ नरेश कुमार बताया कि नेगी की मौत संदिग्ध हालत में हुई है. फोरेंसिक टीम व पुलिस ने पुरे घर को गहनता से खंगाला और मृतक नेगी के शव का डाक्टरों के पैनल गठित कर पोस्टमार्टम जांच की बात कही. फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं. मृतक विक्रम की पत्नी प्रभजोत कौर खुद वार्ड नंबर 25 की महिला प्रधान भी रही हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP