अंबाला: हरियाणा की कांग्रेस सरकार के राज में मंत्री रहे निर्मल सिंह पर उत्तरप्रदेश में गौवंश की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है. हिंदू संगठनों के साथ-साथ अब सत्ता पक्ष के नेता भी निर्मल सिंह पर निशाना साध रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर जमकर हल्ला बोला. बीजेपी विधायक ने कहा कि ये निर्मल सिंह का असली चेहरा है जो समाज के सामने आ गया है और इनका तो इतिहास भी ऐसा ही रहा है.
विधायक असीम गोयल ने कहा कि हमारा समाज गाय को जानवर नहीं मानता, बल्कि हम लोग गाय को मां समान मानते है और ऐसे गौवंशों को नुकसान पहुंचाने वालों को समाज स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कांग्रेस के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी गोलती न दोहराए.
ये भी पढ़िए: मेरे पिता गौरक्षक हो सकते हैं, गौहत्यारे नहीं- चित्रा सरवारा
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में गौवंशों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप लगे हैं. सहारनपुर जनपद के बरथा कोरसी इलाके में एक कुछ लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया है की निर्मल सिंह ने इनके फार्म हाउस के पास घास चर रही कुछ गौवंशों पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गाय की मौत हो गई थी और दो गाय घायल है.