अंबाला: हरियाणा में अब पुलिस हरियाणा बनने की शुरुआत से लेकर अब तक के लव जिहाद और शादी के बाद किए गए धर्मपरिवर्तन के मामलों का खाका तैयार करेगी. इस बात के आदेश सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा को दे दिए हैं.
अनिल विज ने कहा कि लव जिहाद का मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है तो इसके ऊपर कानून बनाना बहुत जरुरी हो गया है, इसीलिए डीजीपी को कहा गया है कि जब से हरियाणा बना है तब से हरियाणा में इस तरह के धर्म परिवर्तन करके शादी करवाने के या शादी करके बाद में धर्म परिवर्तन करवाने के सभी मामले सामने लाए जाएं.
हरियाणा के पानीपत में महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस मामले पर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने बताया कि एसिड अटैक के आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इसके साथ ही जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें कुछ क्लियर न दिख पाने के चलते आरोपी अभी गिरफ्त के बाहर है, लेकिन मामले में तफ्तीश जारी है.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी SIT
बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा है. जिसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री लव जिहाद पर कानून बनाने की बात कह चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लड़कियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है.