अंबाला: देश में दोबारा कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश की बात की जाए तो हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना से बचाव के दो ही रास्ते होने की बात कही है.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकना है तो इसके दो ही रास्ते हैं. पहला ये की लॉकडाउन लागू कर दिया जाए और दूसरा लॉकडाउन न लगाकर सख्ती बरती जाए.
उन्होंने कहा कि मैं दूसरे रास्ते के पक्ष में हूं जिसमें बना मास्क के घूम रहे लोगों पर सख्ता कार्रवाई की जाए और इसके साथ ही लोगों को जागरुक किया जाए. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सभी जिलों के एसपी को ये आदेश दे दिए है कि वो कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं इसके अलावा विज ने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि लोगों को मास्क वितरित किये जाए. वहीं विज ने हरियाणा के सभी नगर पालिकाओं को शहर में हर जगह जागरूकता संबंधी होर्डिंग्स लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़िए: अस्पताल में वेंटिलेटर होने के बाद भी कोरोना मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, ये है कारण