अंबाला: देश के डॉक्टर्स कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. अस्पतालों में चाहे कोरोना पॉजिटिव हों या कोरोना के संदिग्ध, डॉक्टर संक्रमित लोगों का निरंतर इलाज करने में जुटे हुए हैं. लेकिन रोहतक पीजीआई के एक डॉक्टर ने सरकार पर सुरक्षा के लिए जरूरी सामान नहीं मुहैया कराने का आरोप लगाया है.
हरियाणा पीजीआई रोहतक की डॉक्टर ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने पीएमओ को टैग कर डॉक्टर्स को कोरोना के खिलाफ जंग में निहत्थे उतारने की बात कही. उन्होंने पीएमओ से मास्क, सेफ्टी ड्रेस और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने की अपील की.
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी अस्पतालों और मेडिकल पर मास्क और प्रोटेक्टिव उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे बांटने में समय लग रहा है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो महिला डॉक्टर ने मामला उठाया है. उसे लेकर वो रोहतक पीजीआई के वाइस चांसलर से बात करेंगे.
वहीं दूसरा मामला हरियाणा के पिहोवा का है. जिसमें लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी दे रहे डीएसपी और चौकी इंचार्ज आपस में भीड़ गए. जिसका एक वीडियो वायरल हो गया.
इस संबंध में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस विभाग एक अनुशासनात्मक विभाग है. अगर कहीं ऐसा मामला हुआ है. तो इसमें जरूर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन